केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
opposition to the sale of Over-the-Counter (OTC) Medicines
बिना फार्मासिस्ट व लाइसेंस ओटीसी दवाओं की बिक्री का विरोध
बिजनौर। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सामान्य एवं किराना स्टोर पर बिना फार्मासिस्ट एवं बिना लाइसेंस के ओटीसी दवाओं की बिक्री की अनुमति देने संबंधित भारत सरकार के प्रस्तावित कदम पर आपत्ति जताई है। एसोसिएशन की बिजनौर जनपद इकाई ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि अप्रैल 2024 में देश भर के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार की विषय वस्तु से ज्ञात होता है कि केंद्र सरकार सामान्य स्टोर एवं किराना स्टोर में ओटीसी दवाओं की बिक्री की अनुमति देने के तरीके का पता लगाने के लिए समिति गठित करने पर विचार कर रही है। इसका उद्देश्य आम जनता को ऐसी दवाओं की आसान पहुंच उपलब्ध कराना है। संगठन की ओर से कहा गया कि वर्तमान में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम एवं नियम के तहत ओटीसी दवाओं की कोई परिभाषा लक्षित नहीं है। इसलिए कोई भी दवा, जिसके लिए डॉक्टर के पर्चे की आवश्यकता नहीं होती ऐसी दवा स्वतः ही ओटीसी के रूप में योग्य हो जाती हैं और फार्मासिस्ट ऐसे उत्पादों को अपनी मर्जी से बेचने के लिए स्वतंत्र होते हैं। मरीज भी बिना किसी चिकित्सकीय सलाह या परामर्श के उन्हें खरीद सकते हैं। इसलिए आम जनता के हित में उन्हें भविष्य में अप्रत्याशित स्वास्थ्य के खतरे से बचने के लिए हम जनरल स्टोर और किराना स्टोर में ओटीसी दवा बिक्री की अनुमति देने के केंद्र सरकार के इस कदम का कड़ा विरोध करते हैं।
जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएशन के प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन देवेंद्र कुमार गुप्ता, संरक्षक चौधरी वीरपाल सिंह, अध्यक्ष सुबोध कुमार, महामंत्री सतीश गहलौत, प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष पीएस मलिक, जमीरुद्दीन उस्मानी, प्रदीप कुमार, केके अग्रवाल, मोहम्मद कमर और शफीक अहमद आदि शामिल रहे।
Leave a comment