थाना स्तर पर ही शिकायतों के निस्तारण पर जोर
नवागत एसपी ने स्टाफ व प्रेस को बताई प्राथमिकताएं
अपराध पर पूर्ण नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध होगी प्रभावी कार्रवाई
बिजनौर। नवांगतुक पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने थाना स्तर पर ही शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया है। वहीं उन्होंने आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त करने की बात भी कही।


पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए 2015 बैच के आईपीएस अभिषेक झा ने शिकायतों के निस्तारण थाना स्तर पर कराए जाने को प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि यदि थानों पर फरियादियों की सुनवाई नहीं होती तो संबंधित थाना प्रभारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इसके लिए थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डायल 112 पर शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी और उनको सीरियस लिया जाएगा। साथ ही अपराध पर पूर्ण नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगा।


गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का स्थानांतरण हरदोई जनपद होने के साथ ही शामली के एसपी अभिषेक झा को बिजनौर जनपद में तैनाती दी गई है।

इससे पहले आईपीएस अभिषेक झा ने बिजनौर पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत करा दिया। वहीं, निवर्तमान एसपी नीरज कुमार जादौन को भावभीनी विदाई दी गई। पुलिसकर्मियों और जिले के तमाम लोगों ने उनसे मुलाकात कर पुष्प भेंट किए और हरदोई तैनाती की शुभकामनाएं दी।


रविवार दोपहर बाद शामली से तबादला होकर पहुंचे आईपीएस अभिषेक झा ने बिजनौर एसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस लाइन व एसपी कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों और सभी थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए जनपद में कानून व शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण आगामी त्योहार, कांवड़ यात्रा को लेकर दिशा निर्देश दिए।

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने थाना मंडावली का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय/परिसर, महिला हेल्प डेस्क, अभिलेख आदि को चेक किया तथा सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आगामी श्रावण माह एवं कांवड यात्रा के दृष्टिगत थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत बिजनौर – हरिद्वार (उत्तराखण्ड) कोटावाली बॉर्डर एवं थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत कांवड यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया तथा ड्यूटीरत् पुलिसकर्मियों को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग किये जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


इसी के साथ थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत मोटामहादेव मंदिर मार्ग एवं भागूवाला तिराहे का भ्रमण/निरीक्षण किया तथा सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद, थाना प्रभारी, मंडावली मौजूद रहे। मोटामहादेव मंदिर परिसर के भ्रमण/निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था आदि अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


Leave a comment