newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रामपुर में सोमवार तड़के हुआ भयानक हादसा

पांच दर्जन घायल, पांच बच्चों की हालत गंभीर

रोडवेज – प्राइवेट बस भिडंत में चालक समेत 4 की मौत

लखनऊ/मुरादाबाद। रामपुर में दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह 4 बजे भैरव बाबा मंदिर के पास जनरथ और वॉल्वो बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में जनरथ के ड्राइवर सहित चार यात्रियों की मौत हो गई। दोनों बसों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 60 यात्री घायल हो गए, जबकि पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार साहिबाबाद डिपो की जनरथ बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। वहीं सामने से हरिद्वार से श्रावस्ती जा रही प्राइवेट वॉल्वो बस आ रही थी। दोनों बसों की स्पीड काफी तेज थी, जिससे दोनों बसों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों बसों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चीख- पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि सावन में रोड वन वे होने की वजह से ही दोनों बसों की आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे में 60 यात्री घायल हुए, जबकि पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बसों के घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। भारी संख्या में घायलों के अस्पताल पहुंचने से डॉक्टर और अस्पताल के कर्मचारी भी परेशान हो गए। अस्पताल के परिसर फर्श पर लेटे घायल दर्द से कराह रहे थे। गंभीर रूप से घायल 18 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य यात्री प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चले गए। हादसे की जानकारी होते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

Posted in , , ,

Leave a comment