newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गैसड़ी से जीते राकेश यादव को दिलाई विधायक पद की शपथ

पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव के पुत्र नवनिर्वाचित विधायक राकेश यादव ने ली शपथ

लखनऊ। हाल ही में सम्पन्न विधानसभा के उपचुनाव में बलरामपुर के गैसड़ी से पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव के निधन से रिक्त हुई सीट पर उनके सुपुत्र राकेश यादव ने जीत दर्ज की थी। जीत के उपरांत विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

राकेश यादव के शपथ लेने पर गैसड़ी विधानसभा की जनता में खुशी की लहर है। राकेश ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र कि जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। उनके सुख-दु:ख में सदैव पहले की ही तरह पूरी तत्परता के साथ खड़े रहेंगे।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे राकेश के पिता

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, बलरामपुर से गैसड़ी विधायक 78 वर्षीय डा. एसपी यादव का निधन 26 जनवरी को हो गया था। हरियाणा के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती श्री एसपी यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वह डेंगू व वाल्व में संक्रमण के कारण बीते दो माह से अस्वस्थ थे। बीते दिनों लखनऊ में चल रहे इलाज के दौरान हालत गंभीर हो जाने के बाद उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह चार बार विधायक व दो बार मंत्री रह चुके हैं।

1993 में सपा के टिकट पर गैसड़ी से पहली बार चुने गए विधायक

डॉ. शिव प्रताप यादव ने महारानी लाल कुवंरि पीजी कॉलेज में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में एक जुलाई 1980 में नौकरी की शुरुआत की थी। वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हाेंने लोकदल से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। 1980 में वह बलरामपुर सदर से विधानसभा का पहला चुनाव भी लड़े। 1986 में वह लोकदल के जिलाध्यक्ष बने और 1989 में जनता दल से गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े। इसके बाद 1991 में फिर समाजवादी जनता पार्टी से चुनाव लड़े, लेकिन इन चुनावों में वह जीत नहीं सके। 1993 में सपा ने उन्हें गैसड़ी से टिकट दिया और वह पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद 2002, 2012, 2022 में भी यहीं से सपा के विधायक बने। साल 2003 में मुलायम सिंह की सरकार में वह कृषि राज्य मंत्री, 2005 में उत्तर प्रदेश वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष, 2012 में जंतु उद्यान राज्यमंत्री तथा 2015 में चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री के बतौर भी काम काज किया था।

Posted in , , ,

Leave a comment