पुलिस ने किया एक वाहन चालक को गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल
बिजनौर। पवित्र सावन माह में गंगा जल लेने हरिद्वार जाते अलग अलग जिलों के दो कांवड़ियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं छह कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।
बुलंदशहर के दो कांवड़िए दुर्घटना में घायल
जनपद बुलंदशहर के ग्राम मौजपुर थाना खुर्जा जंक्शन निवासी 08 कांवड़ियों का एक समूह पैदल गोमुख से जल लेकर अपने गंतव्य स्थान के लिए जा रहा था। चांदपुर से आगे ग्राम दरबाड़ा के पास HR51AD8774 बाइक सवार ने उक्त कांवड़ियों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में प्रियांशु व विकास घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस, पीआरवी मोबाइल तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायल दो कांवड़ियों को उपचार हेतु सीएचसी, चांदपुर भेजा गया। दोनों की हालत सामान्य है। पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त करते हुए उसके चालक को हिरासत में लिया है।
दो कांवड़िए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर
थाना हीमपुर दीपा पुलिस के अनुसार मुकेश पुत्र छत्रपाल व टीटू पुत्र विनोद निवासी ग्राम खुशालपुर थाना रेहरा जनपद अमरोहा स्पलेन्डर बाइक नंबर UP23 AN0139 से हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। छाछरी मोड़ के निकट बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मुकेश व टीटू, दोनों घायल हो गए। स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायल दोनों कांवड़ियों को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल बिजनौर भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के दौरान दोनों को मेरठ मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया गया।

सम्भल के दो कांवड़िए गंभीर घायल
थाना नूरपुर क्षेत्रांतर्गत 36 कांवड़ियों का जत्था सम्भल से हरिद्वार जल लेने के लिए जा रहा था। उक्त जत्थे से ही मोटरसाइकिल पर सवार दो कांवड़िए विकास पुत्र अतर सिंह व अर्जुन पुत्र अतर सिंह निवासीगण ग्राम गुलडिया कला थाना कूढ फतेहगढ जनपद सम्भल रास्ता भटक गए। पुलिस के अनुसार थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत अमरोहा रोड पर बाइक सवार उक्त कांवड़िए अन्य कावडियों के ट्रैक्टर से टकरा गए। दुर्घटना में विकास व अर्जुन घायल हो गए। इनको सिर व हाथ में चोट आयी है। स्थानीय पुलिस द्वारा घायल दोनों कांवड़ियों को सीएचसी नूरपुर में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कॉसमॉस हॉस्पिटल मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।
आवारा पशु से टकरा कर बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत
थाना रेहड़ क्षेत्रांतर्गत 03 कांवड़िए गब्बर सिंह पुत्र तुलसा निवासी भीराखीरी थाना भीराज जनपद लखीमपुर, शिवम शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी कोरइया खुर्द कला थाना सेरमऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत तथा महेशपाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी सिंहपुर टाण्डा थाना सेरमऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत मोटरसाइकिल से जल लेने के लिए जनपद लखीमपुर से हरिद्वार जा रहे थे। ग्राम बादीगढ के पास इनकी मोटरसाइकिल आवारा पशु से टकराने से तीनों घायल हो गए। स्थानीय पुलिस द्वारा घायल तीनों कांवड़ियों को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने शिवम व महेशपाल को मृत घोषित कर दिया व गब्बर सिंह को मामूली चोटें आई। स्थानीय पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है।
एएसपी ग्रामीण ने किया कांवड़ मार्ग का भ्रमण

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ मार्ग का भ्रमण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी चांदपुर भी मौजूद रहे ।
Leave a comment