newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

04 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

लखनऊ के पॉश इलाके में हुई थी शर्मनाक वारदात

बारिश में हुड़दंग: नापे गए एसीपी-डीसीपी, पूरी चौकी सस्‍पेंड


लखनऊ (शादाब) बारिश में हुड़दंग मचाने के मामले को यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया है। स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इसके साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज और चौकी पर मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने अब तक 04 आरोपी गिरफ्तार किए हैं, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बुधवार को लखनऊ में भारी बारिश के कारण विधानसभा, गोमतीनगर जैसे पॉश इलाके में पानी भर गया था। गोमती नगर स्थित ताज होटल पुल के नीचे सड़क पर भारी जलभराव के बीच 50 से 60 की संख्या में जुटे हुड़दंगियों ने वहां से निकलने वालों के साथ बद्तमीजी शुरू कर दी।गोमतीनगर पुलिस को इसकी खबर तक नहीं हो सकी। घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर ही अंबेडकर उद्यान चौकी भी है। शिकायत के बावजूद पुलिस से कोई मदद नहीं मिली।

वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस

सोशल मीडिया साइट एक्स पर तीस सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दिखाया गया कि ताज से अम्बेडकर पार्क की तरफ जा रहे बाइक सवार और युवती को रोक लिया। लगभग पांच युवकों ने बाइक को पीछे से पकड़ कर युवती पर पानी फेंकने के साथ ही नीचे धकेल दिया। करीब डेढ घंटे तक चले हुड़दंग के बीच सामाजिक परिवर्तन स्थल से ताज होटल की तरफ जाने वाले पुल पर भीड़ एकत्र हो गई। घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पाण्डेय ने बताया कि अम्बेडकर चौकी प्रभारी विवेक कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम लगाई गई।

सस्पेंड और हटाए गए पुलिसकर्मियों की जगह नई नियुक्तियां

सस्पेंड और हटाए गए पुलिसकर्मियों की जगह नई नियुक्तियां कर दी गईं हैं। जानकारी के अनुसार पूर्वी पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस उपायुक्त 112, पूर्वी अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत को अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, दक्षिणी अपर पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त/ सहायक पुलिस आयुक्त कैंट पंकज कुमार सिंह की जगह अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त हाईकोर्ट कृपाशंकर को अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय राघवेंद्र सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त हाईकोर्ट, सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर विकास कुमार जायसवाल को सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर और सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर अंशु जैन को सहायक पुलिस आयुक्त, महिला अपराध में नियुक्त किया गया है।

Posted in , , , ,

Leave a comment