newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ने जताई चिंता

बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एसडीएम के माध्यम से सीएम पीएम को भेजा पत्र

लखनऊ (मलिहाबाद)। बंगलादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं के खिलाफ मारपीट लूटपाट के विरोध में राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद सौरभ सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजा। पत्र में सरकार से वहां के हिंदुओं को समर्थन देने का आग्रह किया। साथ ही मांग की कि वहां की नवगठित सरकार को सख्त संदेश दिया जाए ताकि वहां के हिंदुओं पर अत्याचार को खत्म किया जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार जानकारी मिल रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में घुसकर लूटपाट की जा रही है। हत्याएं की जा रही है, वहां के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदुओं के प्रतिष्ठान पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। बांग्लादेश के लोग लोग भारत में प्रवेश कर रहे हैं, उन्हें प्रतिबंधित किया जाए। ज्ञापन में भारत सरकार से यूनियन  ने आग्रह किया कि वहां के हिंदुओं की रक्षा की जाए।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भैया लाल, जिला महामंत्री संतोष कुमार सिंह, राजेश रावत अध्यक्ष माल, गुलजारी लाल ब्लॉक अध्यक्ष मलिहाबाद, सियाराम वरिष्ठ संगठन नेता लाल बहादुर महामंत्री रईस गाजी संगठन मंत्री, उमाशंकर रावत सलाहकार, रोहित प्रजापति, रामविलास मौर्या, राजेन्द्र मौर्या सहित लगभग दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment