गोयल हॉस्पिटल पर संपन्न हुआ कार्यक्रम
नगीना क्षेत्र के रक्त वीरों ने किया रक्तदान
व्यापारी एकता परिषद नगीना इकाई ने किया ध्वजारोहण

बिजनौर। जहां एक ओर व्यापारी संगठन केवल व्यापारियों के हित तथा उनकी सुरक्षा का काम करते हैं, वहीं जनपद में व्यापारियों का ऐसा भी संगठन है जो उनकी सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता रहता है। इसी क्रम में व्यापारी एकता परिषद नगीना इकाई के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन गोयल हॉस्पिटल धामपूर रोड नगीना में आयोजित किया गया। इस दौरान नगीना क्षेत्र के रक्त वीरों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीराम अर्ज ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया।संचालन जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा ने एवं अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक स्वेत कमल गोयल ने की।

बहुत ही नेक कार्य है रक्तदान: एडिशनल एसपी राम अर्ज
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीराम अर्ज ने रक्त वीरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है और इसकी वजह से बहुत सारे लोगों की जान बचती है। इसके साथ-साथ रक्तदान करने से शरीर में उत्पन्न होने वाली कई बीमारियों का पता भी चलता है। समय-समय पर रक्तदान करने से शरीर में उत्पन्न होने वाली कई बीमारियां स्वयं ही खत्म हो जाती हैं। आगे भी इसी प्रकार के आयोजन समाज में करते रहने चाहिए, जिससे किसी भी व्यक्ति को रक्त की दिक्कत ना हो।

नगीना ब्लड सेवा समिति की समस्त टीम भी मुहिम में जुटी: प्रदेश उपाध्यक्ष स्वेत कमल गोयल
प्रदेश उपाध्यक्ष स्वेत कमल गोयल ने कहा हॉस्पिटल चलाने के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रम में वह ज्यादा रुचि रखते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भी कई बार रक्तदान किया है। उनकी नगीना ब्लड सेवा समिति की समस्त टीम भी इसी मुहिम में काम कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष स्वेत कमल के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को मोमेंटो शील्ड देने के साथ ही सभी रक्तवीरों को गिफ्ट वितरण किए गए।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना राकेश वशिष्ठ, थाना प्रभारी नगीना प्रवेश कुमार पाठक, डॉ. एमपी सिंह हिन्दू युवा वाहिनी मंडल प्रभारी, प्रदेश संरक्षक एमपी सिंह, प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल धीमान, जिला मंत्री विकास धीमान, नगर अध्यक्ष मनजीत विश्नोई, अमन जोशी, समी पाल, इन्दर देव, कोमल सिंह, महबूब शेख, जावेद भाई, हाजी नईम अहमद, C.O (R) सलाहुद्दीन सिद्दिकी, 112 पर तैनात SI आंजनेय कुमार, कांस्टेबल पुष्कर कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, समीपाल, सलाहुद्दीन, सचिन मित्तल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
Leave a comment