newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

व्यापारियों की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्य भी आवश्यक: प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी

व्यापारी एकता परिषद ने बड़ी धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

बिजनौर। व्यापारी एकता परिषद ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनोज चौधरी, डॉ. अवधेश वशिष्ठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा एवं अध्यक्षता सभासद तुफैल अहमद जिला संगठन मंत्री ने की।

मुख्य अतिथि डॉ. मनोज चौधरी ने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है जिसे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी सभी धर्म बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मिलकर मानते हैं। यह पर्व हमें सिखाता है कि हमें आपसी भाई चारा बनाए रखना चाहिए।

डॉ. अवधेश वशिष्ठ ने कहा कि लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद हमारा देश आजाद हुआ। कुर्बानी देने वाले भी सभी धर्मों के समुदाय रहे, हमें उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देनी चाहिए और सभी धर्मों को आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए और जिस प्रकार से हम स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम माना रहे हैं। उसी प्रकार से सभी त्योहारों को मानना चाहिए।

प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी ने कहा संगठन के मुख्य उद्देश्य में व्यापारियों की सुरक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्य भी आवश्यक है। संगठन के सदस्य समय समय पर सामाजिक कार्यों में रुचि लेते हैं। रक्तदान शिविर, शोभायात्रा का स्वागत, पौधारोपण आदि प्रकार के कार्य संगठन के द्वारा किए जाते रहते हैं। देवेश चौधरी ने कहा कि व्यापारी एकता परिषद के होते हुए किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा, प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी, जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा, जिला संगठन मंत्री तुफैल अहमद, ब्रह्मपाल सिंह, सुनील अग्निहोत्री, वसीम अहमद, पवन, जितेंद्र राणा, नरेंद्र प्रधान, सलीम, जुबेर, मोहम्मद शाह, उमैद जैन, राकेश कुमार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Posted in , , , ,

Leave a comment