newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रेडक्रास सोसायटी बिजनौर ने बल्ला शेरपुर में लगाया स्वास्थ्य शिविर

नेत्र दृष्टि से कमजोर 50 को नि:शुल्क चश्मों व 20 क्षय रोगियों को पोटली का वितरण

305 रोगियों व विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण

बिजनौर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी बिजनौर द्वारा कुसुम देवी सरस्वती विद्या मंदिर बल्ला शेरपुर में एक चिकित्सा कैंप लगाया गया। इस कैंप में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के डा. आमिर इस्लाम फिजिशियन व डा. विशाल कुमार फिजिशियन ने शिविर में आए 305 रोगियों व विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

दन्त चिकित्सक द्वारा दांतों की जांच की व दांतों की रक्षा करने के तरीके बताए गए। सत्येन्द्र कुमार देशवाल नेत्र परीक्षण अधिकारी, नसीम अहमद व अनुराग सिसोदिया आप्टोमेट्रिस्ट द्वारा आंखों की जांच की गई तथा 50 चश्मों का निःशुल्क वितरण किया गया।

कैम्प में सभी रोगियों को नि:शुल्क दवा का वितरण करने में फार्मेसिस्ट अमन कुमार नितिन कुमार का सहयोग रहा। पंजीकृत क्षय रोग से पीड़ित 20 रोगियों को स्वास्थ्य वर्धक चिकित्सा पोटली का वितरण विशाल वर्मा व दानिश अहमद के सहयोग से वरिष्ठ तकनीकी पर्यवेक्षक नकुल कुमार व राजीव कुमार द्वारा किया गया।

इससे पूर्व रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन टीकम सिंह सेंगर ने विद्यार्थियों को रेडक्रास सोसायटी के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह व आचार्य गणों का शिविर की व्यवस्था बनाने में उल्लेखनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के डायरेक्टर व मीडिया प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह “योगी”, डायरेक्टर जितेन्द्र चौधरी, योगेश ठाकुर व रोबिन कुमार आदि उपस्थित रहे तथा शिविर में आने वालों को रोगों संबंधित कक्ष की जानकारी देते रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment