साईं प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
उनकी संतान की तरह है स्कूल का प्रत्येक बच्चा: सुलेखा खन्ना
बिजनौर। साईं प्ले स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। व्यापारी एकता परिषद ने राधा कृष्ण बने बच्चों को पुरस्कृत किया।

शहर के मोहल्ला खत्रियान में सुदामा पार्क के पास स्थित साईं प्ले स्कूल में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। राधा और कृष्ण के भेष में सजधज कर आए नन्हे मुन्ने बच्चों ने जमकर डांस किया। इस दौरान व्यापारी एकता परिषद के तत्वाधान में राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार अवनीश गौड़, व्यापारी एकता परिषद के प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी तथा स्कूल संस्थापिका सुलेखा खन्ना रही। इस प्रतियोगिता में कृष्ण के रूप में हरसुल शर्मा और आरुष देवल तथा राधा के रूप में अनु चावला और अदिति खन्ना को प्रथम स्थान पर चुना गया। इनके अलावा राधा कृष्ण का भेष धारण किए 10 बच्चों को भी विशेष पुरस्कार दिए गए। साथ ही विद्यालय के सभी शेष बच्चों और श्रेष्ठ शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय के स्टाफ को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर देवेश चौधरी ने कहा कि इस तरह के उत्सव और प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को अपने धर्म एवं संस्कृति का ज्ञान होता है। अवनीश गौड़ ने साईं स्कूल प्ले की संस्थापिका तथा समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि बहुत कम विद्यालय है जहां पढ़ाई के साथ इतनी एक्टिविटी कराई जाती है कि बच्चों को पता ही नहीं चल पाता कि खेल-खेल में वे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। संस्थापिका सुलेखा खन्ना ने कहा कि उनके स्कूल का प्रत्येक बच्चा उनकी संतान की तरह है। जैसे वे अपने बच्चों को कामयाब देखना चाहती हैं, इस तरह स्कूल के प्रति एक बच्चों को भी कामयाब करना चाहती हैं। अगर बच्चे की शुरुआती शिक्षा मजबूत होगी तो वह जिंदगी के हर इम्तिहान में कामयाब होगा। इसलिए उनका ध्यान बच्चों का बेस मजबूत करने पर है। कार्यक्रम में व्यापारी एकता परिषद से इंद्रदेव सिंह, स्कूल की अध्यापिकाएं मीना, प्रिया, मोनिका, आरजू, अंजुम, फरहाना, उजमा, अमिता, सानिया, शिवानी व सपना के साथ ही स्कूल के सह संस्थापक सागर खन्ना का विशेष सहयोग रहा।
Leave a comment