
गंभीर घायल का इलाज कराया
बिजनौर। धनोरा चांदपुर रोड पर दरवाड़ा के पास देर रात ग्राम वागडपुर निवासी हर्ष वर्मा पुत्र सुशील वर्मा का अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हर्ष वर्मा का अखिलेश वर्मा व राजीव कुमार आदि की मदद से समाजसेवी शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने डॉक्टर पुलकित शर्मा के यहां इलाज कराया। इलाज करने के बाद जीवन ज्योति नर्सिंग होम में रेफर किया गया है।
Leave a comment