अवैध संचालित हॉस्पिटल पैथोलॉजी लैब अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की कराई जाए मजिस्ट्रियल जांच
मोटे कमीशन के चक्कर में गर्भवती महिलाओं को अवैध संचालित हॉस्पिटल में ले जाती हैं स्वास्थ्य विभाग की आशाएं
“डीएम साहब बचा लीजिए आम जनता को इन झोलाछाप के चीरफाड़ और जबरन मौत से”
बिजनौर। डीएम साहब कृपया जिले में संचालित अस्पतालों में हो रही मौत को संज्ञान में लीजिए। जनहित में अवैध संचालित हॉस्पिटल सेंटरों की मजिस्ट्रेट जांच कराकर इन झोलाछाप डॉक्टरों से गर्भवती महिलाओं की जान को बचा लीजिए। बिना डिग्री धारक झोलाछाप डॉक्टर्स द्वारा ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इन अधिकांश अनट्रेंड झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत ऑपरेशन करके गर्भवती महिलाओं को मौत की नींद सुला दिया जाता है और परिजन हंगामा कर के रह जाते हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहे इस वायरल मैटर ने मीडिया में प्रकाशित करने के लिए मजबूर कर दिया। डीएम साहब इन अवैध संचालित हॉस्पिटल में अनट्रेंड डॉक्टर्स द्वारा ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

~डीएम साहब जिन हॉस्पिटल के बाहर बोर्ड पर बड़े बड़े अक्षरों में एमबीबीएस एमएस लिखा हुआ है, उनके सीसीटीवी फुटेज की जांच भी हो।
~डीएम साहब हॉस्पिटल के मानक तो बहुत दूर की बात है, इनमें तो डिग्री धारक डॉक्टर भी नहीं बैठते।
~डीएम साहब इन झोलाछाप डॉक्टर्स के द्वारा ऑपरेशन हो रहे हैं। यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है।
~डीएम साहब एनेस्थीसिया को गंभीरता से लेकर मजिस्ट्रेट जांच शुरू कराएं, तभी इन झोलाछाप डॉक्टर्स द्वारा ऑपरेशन से मौत का सिलसिला बंद हो सकता है।
~डीएम साहब ये बिना सोचे समझे ही दे डालते हैं नशे का इंजेक्शन कुछ तो सुधार हो इन हॉस्पिटल में।
~डीएम साहब कुछ ही दिनों में हो गई कई मौत फिर भी इनकी आ रही है मौज!
मौत पर मौत का जिम्मेदार कौन?
जिलाधिकारी साहब हाल ही में बिजनौर के हॉस्पिटल में मौत, स्योहारा के हॉस्पिटल में मौत, कोतवाली देहात के हॉस्पिटल में मौत, नूरपुर दौलतपुर के हॉस्पिटल में मौत, नहटौर के हॉस्पिटल में मौत, अफजलगढ़ बादीगढ़ के हॉस्पिटल में मौत, नूरपुर के हॉस्पिटल में गलत इलाज के कारण मौत और अब नूरपुर के एक केयर सेंटर पर मरीज के परिजनों का हंगामा हुआ है, जिसमें ऑपरेशन को लेकर विवाद करते हुए नारेबाजी की गई। इस हॉस्पिटल पर महिला का ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर साहिबा का कहना है कि ऑपरेशन एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा किया गया है। इस केयर सेंटर पर लगे सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन डिग्री धारक डॉक्टर मौजूद रहते हैं और किन एमबीबीएस, एमएस डॉक्टर ने ऑपरेशन किया है। जनहित में हॉस्पिटल की मजिस्ट्रेट जांच हो जाए तो सब कुछ सामने आ जायेगा।

~डीएम साहब उन बच्चों की सुनो चीख पुकार, जिनका जीवन हो गया बेकार।
~डीएम साहब आगे किसी के सर से उसकी मां का साया ना छिने, देर से ही सही, पर उनको भी दंड मिले।
~डीएम साहब जीवन में उन मासूम बच्चों के अंधेरा रह गया
उनकी मां के जाने से कल का भविष्य दर दर भटक गया।
~डीएम साहब पूर्व में कई मामले प्रकाश में आए हैं, जिन हॉस्पिटल में मौत हुई, उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
~डीएम साहब आप ही बचा सकते हो इन झोलाछाप डॉक्टर्स के चीरफाड़ और इनकी लापरवाही की मौत से।
राजेंद्र सिंह, जिला प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ बिजनौर
Leave a comment