newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अचानक जल स्तर बढ़ने से भंवर में पलट गई नाव

गंगा में डूबे तीन ग्रामीण, दो लापता, तलाश में जुटे गोताखोर

(अपडेट के लिए इसी लिंक को चैक करते रहिए)

गंगा में डूबे तीन लोगों में से सही सलामत बचे ग्राम काजीवाला के यूसुफ

बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम रावली में गंगा पार से नाव पर सवार होकर लौटते तीन ग्रामीण अचानक भंवर में फंसकर गहरे पानी में डूब गए। इनमें से एक अच्छा तैराक होने के कारण किसी प्रकार बच निकलने में कामयाब हो गया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की इस दुर्घटना के शिकार दो अन्य समाचार लिखे जाने तक लापता हैं। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम काजीवाला और सेवारामपुर के तीन ग्रामीण रावली में गंगा पार से नाव पर सवार होकर लौट रहे थे। इसी बीच जल स्तर बढ़ने लगा और नाव डगमगाई। नाव सवार तीनों ग्रामीण अचानक भंवर में फंसकर गहरे पानी में डूब गए। इनमें से एक अच्छा तैराक होने के कारण किसी प्रकार बच निकलने में कामयाब हो गया। दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। 

गंगा में डूबे तीन लोगों में से सही सलामत बचे ग्राम काजीवाला के यूसुफ ने बताया कि सेवारामपुर निवासी शमशाद और शमून गहरे पानी में डूब गए। नाव डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से डूबे हुए दो लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल बिजनौर के गंगा किनारे बसे कई गांव के लोग प्रतिदिन नाव के सहारे गंगा के उस पार खेती करने और अपने पशुओं के लिए चारा लेने जाते हैं। पहले भी कई बार पानी अधिक होने अथवा अचानक जल स्तर बढ़ने के चलते ऐसे हादसे हो चुके हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment