
ऐतिहासिक होगा 18 सितंबर का धरना प्रदर्शन: एमआर पाशा
बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वीप आइकॉन ब्रांड एम्बेसडर सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 एमआर पाशा ने सोमवार को कैंप कार्यालय बूढ़नपुर में संगठन की मीटिंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिजनौर में 18 सितंबर को धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। अधिक से अधिक संख्या में सभी दिव्यांगजन, बुजुर्ग, विधवाएं, गरीब वर्ग पहुंचे। नुमाइश ग्राउंड के सामने इकट्ठा होकर गन्ना समिति में बैठक करके डीएम साहब के ऑफिस का घेराव किया जाएगा और वहीं पर धरना दिया जाएगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम नहीं हटेंगे चाहे धरना लंबा चले, हम हर तरह से तैयार हैं, जब तक शासन हमारी मांगे नहीं मान लेता, तब तक हम हटने वाले नहीं है। उन्होंने सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में 18 सितंबर को नुमाइश ग्राउंड के सामने एकत्रित हों। उसके बाद गन्ना समिति में बैठक होगी। बैठक के बाद डीएम साहब को ज्ञापन दिया जाएगा। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में बिजनौर पहुंचने का कष्ट करें नुमाइश ग्राउंड के सामने और उसके बाद गन्ना समिति बिजनौर।
Leave a comment