मिशन स्वच्छता ही सेवा:
बाइक रैली निकाली, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

बिजनौर। स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.) कार्यक्रम के अन्तर्गत आज मंगलवार दिनांक 17.09.2024 को प्रातः 8:00 बजे बाइक रैली का आयोजन किया गया। शुभारम्भ नगर पालिका परिषद के सामने से चेयरपर्सन श्रीमती इन्दिरा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। बाइक रैली में लगभग 100 बाइक पर 200 व्यक्त्ति शामिल हुए।

सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में 270 का स्वास्थ्य परीक्षण
इसके बाद पूर्वान्ह 11:00 बजे स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.) कार्यक्रम के ही अन्तर्गत पालिका परिसर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 270 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग व नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), बिजनौर द्वारा जारी जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई।


350 सफाई मित्रों को दो जोड़े वर्दी का वितरण
ऐजाज अली हॉल बिजनौर में पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह द्वारा स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.) की शपथ दिलाई गई और अंत में 350 सफाई मित्रों को दो जोड़े वर्दी का वितरण किया गया।

समस्त कार्यक्रम पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, डा० बीरबल सिंह वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा, सभासद अभिषेक राणा, राजवीर, तुफैल अहमद, शमशाद अंसारी, अफजाल पहाड़ी, संजय विश्नोई, दीपक गर्ग उर्फ मोनू, प्रभाकर आदि के अलावा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविन्द कुमार, अवर अभियन्ता (सिविल) यशवंत कुमार, राजस्व निरीक्षक ऋषिपाल सिंह, पालिका के लिपिक स्टाफ से विपिन देसाई, संदीप कुमार, नदीम अहमद खान, काशिफ एवं दिलीप कुमार कर-समाहकर्ता आदि उपस्थित रहे।

02 अक्तूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) कार्यक्रम:

गौरतलब है कि राष्ट्रीय मिशन निदेशक, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र संख्या-13/7/2024- एस०बी०एम०-IV, दिनांक 28.08.2024 के क्रम में जारी राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय, राज्य मिशन निदेशालय लखनऊ के पत्र दिनांकित 10 सितम्बर, 2024 के द्वारा दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) कार्यक्रम चलाया जाना प्रस्तावित है।
Leave a comment