स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत गीता नगरी में जुटा पालिका का अमला
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र

बिजनौर। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 21 गीता नगरी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत अपने घरों एवं आसपास साफ सफाई रखने वाले निवासियों एवं वार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिजनौर श्रीमती इंदिरा सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में वार्ड सभासद राजवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, सफाई एवं खाद निरीक्षक गोविंद कुमार, एसबीएम लिपिक संदीप कुमार, स्वास्थ्य लिपिक विपिन देसाई आदि उपस्थित रहे।


गौरतलब है कि राष्ट्रीय मिशन निदेशक, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली भारत सरकार के निर्णयानुसार जारी दिशानिर्देशों के क्रम में राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, राज्य मिशन निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा (एस.एच. एस.) अभियान चलाया जा रहा है।
Leave a comment