newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आबकारी विभाग की दबिश में चंडीगढ़ की शराब भी बरामद

ठेके पर नकली शराब बेचते पकड़ा गया महिला ठेकेदार का बेटा

लखनऊ। आबकारी विभाग ने ठेके पर छापा मार कर नकली शराब बरामद की है। कानपुर रोड बिजनौर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान ठेके से ब्लेंडर ब्लैक, रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू और मैकडॉवेल ब्रांड की नकली शराब बरामद की गई। यही नहीं चंडीगढ़ के राजधानी ब्रांड की शराब भी बरामद हुईं। खास बात यह है कि ठेके पर नकली शराब बेचते पकड़ा गया आरोपी महिला ठेकेदार का बेटा है।

जांच में नकली पाए गए QR कोड और ढक्कन

जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को बिजनौर थाना क्षेत्र के नटकूर विदेशी मदिरा दुकान के साथ आसपास के क्षेत्र में दबिश दी। दुकान के काउंटर के अंदर रखी शराब की विभिन्न ब्रांड के बोतल, अद्धा और पौवा के क्यूआर कोड स्कैन करने पर नकली पाए गए, ढक्कन भी नकली थे।

चंडीगढ़ से लाया गया नकली सामान

ठेके से चंडीगढ़ के राजधानी ब्रांड की शराब भी बरामद हुई। कुल 1,440 बोतल छिपाकर रखी गई थीं। इसके साथ ही 1005 नकली QR कोड की बोतल भी पकड़ी गईं। इसमें ब्लेंडर ब्लैक, रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू और मैकडॉवेल ब्रांड के 6141 ढक्कन के साथ ही दो बोरी शीशियां भी बरामद हुईं। पूछताछ में पता चला कि प्रेमवती के नाम पर आवंटित इस दुकान का काम उसका बेटा विशाल जायसवाल देखता है। यह भी पता चला कि फर्जी ढक्कन, QR कोड, ख़ाली शीशियां कार द्वारा चंडीगढ़ से लाए गए थे। आबकारी अधिकारियों ने दुकान का स्टॉक जब्त कर लिया है। आरोपी हिमांशु जायसवाल को वैधानिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया गया है।

Posted in , , , , ,

Leave a comment