newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

UP, केरल और पंजाब विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव

चुनाव आयोग ने बदली तीन राज्यों की 14 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख

नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने सोमवार को 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर करने की घोषणा की है। जिन राज्यों के निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव की डेट में बदलाव किया गया है, उनमें केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने कुल 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर की तिथि तय की थी। मतदान की तिथि अचानक तब बदली गई, जब नामांकन की प्रक्रिया काफी पहले पूर्ण हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के बाद इतने बड़े पैमाने पर मतदान की तिथि बदलने का चलन नहीं रहा है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारी भी लगभग पूरी कर ली थी। नेताओं के प्रचार कार्यक्रम के बीच आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव करके इसे अब 20 नवंबर कर दिया है।

बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम

चुनाव आयोग ने इस संबंध में कहा, “विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों (BJP, कांग्रेस, BSP, RLD सहित) और कुछ सामाजिक संगठनों से 13 नवंबर, 2024 को उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख में बदलाव के लिए आयोग को ज्ञापन प्राप्त हुए हैं, क्योंकि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, विभिन्न लॉजिस्टिक मुद्दे पैदा हो सकते हैं और मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।”

इन निर्वाचन क्षेत्रों की तारीख बदली

केरल का पलक्कड़, पंजाब का डेरा बाबा नानक, छबेवाल (एससी), गिद्दड़बाहा, बरनाला विधानसभा क्षेत्र के अलावा उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर (एससी), करहल, शीशमऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट पर भी 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं। वहीं सीसामऊ से इरफान सोलंकी के सजायाफ्ता हो जाने की वजह से सीट पर उपचुनाव हो रहा है। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है।

Posted in , , , ,

Leave a comment