बिजनौर के पहले विश्वविद्यालय के संचालन से पूरे जनपद का होगा बहुमुखी विकास
मुख्यमंत्री योगी जी का बिजनौर को तोहफा
यू०पी० कैबिनेट ने दी विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर को मंजूरी
बिजनौर। सभी बिजनौर वासियों के लिये गर्व की बात है कि यू०पी० कैबिनेट से विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर को संचालन हेतु अनुमती प्राप्त हो गई है। संस्था के चेयरमैन अमित गोयल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय की स्थापना की अनुमति प्राप्त हुई थी। इसी क्रम में अब यू०पी० कैबिनेट ने विश्वविद्यालय के संचालन की अनुमति भी प्रदान कर दी है। विवेक विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के कारण यह अनुमति प्रदान की गई है।

चेयरमैन अमित गोयल ने बताया कि कक्षाएं इसी सत्र से प्रारम्भ की जा रही हैं तथा अगले सत्र से एग्रीकल्चर, माइक्रो बायोलोजी, बायो टैक्नोलोजी, लाइफ सांइस, एनीमल सांइस, मेडिकल साइंस आदि में विभिन्न पाठयक्रम संचालित किये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह से पीएचडी के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो जाएंगे। श्री गोयल ने बताया कि विश्व स्तर पर बिजनौर शिक्षा के लिए जाना जाये, यह हमारा संकल्प है। हम बिजनौर में खेलकूद, कला, नृत्य, नाटक, जर्नलिज्म आदि प्रत्येक क्षेत्र में शिक्षण कार्य प्रारम्भ करेंगे। इसके लिए विवेक विश्वविद्यालय में एक मिनी स्टेडियम बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसमें विभिन्न खेलों के कोच के निर्देशन में बिजनौर क्षेत्र के खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बिजनौर की धरती से राष्ट्र को समर्पित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा उद्देश्य है। इसके लिये हम देश विदेश के अच्छे विश्वविद्यालयों के साथ आपसी सहमति से समझौता कर रहे हैं। इसके तहत भारत से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को विदेश भेजा जायेगा तथा विदेश के विश्वविद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं यहां भारत में विवेक विश्वविद्यालय बिजनौर में आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। हम कॉर्पोरेट सेक्टर की मांग के अनुसार सिलेबस पर कार्य कर रहे हैं, जिससे छात्र-छात्राओं के प्लेसमेन्ट में आसानी होगी। विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सैल की स्थापना की जा चुकी है।
Leave a comment