newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शिव शनि मंदिर सिविल लाइंस, श्री मां कालिका मंदिर ग्राम सीमला के प्राचीन शिव मंदिर में हुए धार्मिक कार्यक्रम

भक्ति भाव से हुए श्रृंगार, भजन, कीर्तन, भंडारे के आयोजन

कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रही धार्मिक कार्यक्रमों की धूम

बिजनौर। कृष्ण पक्ष की अष्टमी को बिजनौर में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। सिविल लाइंस पंजाबी कालोनी स्थित शिव मंदिर में न्याय के देवता भगवान शनिदेव की मूर्ति स्थापना के सात वर्ष पूर्ण होने पर श्रृंगार, भजन, कीर्तन, भंडारे का आयोजन किया गया।

वहीं झालू रोड स्थित श्री मां कालिका मंदिर परिसर में भगवान शिव के रौद्र एवं रक्षक भाव को समर्पित काल भैरव जयंती पूर्ण भक्तिभाव के साथ मनाई गई। दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा।

मुख्य आयोजक मोहल्ला नई बस्ती निवासी देवेन्द्र शर्मा के परिवार ने प्रातः बाबा को स्नान कराकर उन्हें नए वस्त्र धारण कराए। तत्पश्चात हवन व पूजा आरती की गई। नौ देवियों की प्रतीक नौ कन्याओं को जिमाकर शर्मा परिवार द्वारा छठे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तों ने हलवा-पूरी व उड़द-चावल का प्रसाद ग्रहण किया।

मुख्य यजमान देवेन्द्र शर्मा, श्रीमती सत्यवती, रजनीश शर्मा, निशा शर्मा, दुष्यंत व मनोयोग से भण्डारे की व्यवस्था में लगे रहे। फूलों, गुब्बारों व वंदनवारों से सजे मंदिर में दिन भर बाबा भैरवनाथ के गुणों का बखान करते भजनों, मंत्रोच्चारण व बाबा की आरती, घंटे घड़ियाल की मंगल ध्वनि गूंजती रही। मंदिर में मेले जैसा वातावरण था। इस अवसर पर भाजपा नेता पीयूष राज (शानू), आशीष अग्रवाल, कुलदीप एडवोकेट मुकेश कुमार (रिंकू) सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

दूसरी ओर ग्राम सीमला स्थित प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इससे पूर्व गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें गौरी-शंकर, गणेश जी, हनुमान जी की झांकियां शामिल रहीं।

कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर सुंदर कलश धारण किये हुए थीं। कलश यात्रा से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर सर्वश्री चरण सिंह, लाल बहादुर सिंह, ऋषिराम सिंह, रोमांशु चौहान, अनुज कटारिया, विशाल चौहान, सचिन कटारिया, बेगराज सिंह, वीर सिंह चौहान, सोवेन्द्र कटारिया, जयवेन्द्र कटारिया, अरूण कटारिया, अर्चित चौहान, रक्षित चौहान, प्रांकुश चौहान, राहुल कटारिया, पुलकित कटारिया, धीरेन्द्र कटारिया आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment