newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर एक हफ्ते के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी

कृपया ध्यान दें…सभी वाहनों के लिए मार्ग पूर्णतः बन्द रहेगा

दिनांक 25.11.2024 से दिनांक 01.12.2024 तक राष्ट्रीय राजमार्ग-119 नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग को किमी 134+910 पर स्थित सुखरो नदी पर निर्मित सेतु के Expansion Joint & Bearing का रिपलेसमेंट का कार्य होने कारण रूट डायवर्जन। 

बिजनौर। नजीबाबाद से कोटद्वार की ओर जाने वाले सभी वाहनों के लिए मार्ग दिनांक 25 नवंबर 2024 से 01 दिसंबर 2024 तक पूर्णतः बन्द रहेगा। पुलिस विभाग ने अवगत कराया है कि दिनांक 25 नवंबर 2024 से 01 दिसंबर 2024 तक राष्ट्रीय राजमार्ग-119 नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर किमी 134+910 पर स्थित सुखरो नदी पर निर्मित सेतु के Expansion Joint & Bearing का रिप्लेसमेंट का कार्य किया जाएगा। इस कारण समय 12.00 बजे से 16.00 तक के लिए कार्य पूर्ण होने तक के लिए प्रतिदिन नजीबाबाद से कोटद्वार की ओर जाने वाले सभी वाहनों के लिए मार्ग पूर्णतः बन्द रहेगा।

निम्न प्रकार रहेगा रूट डायवर्जन प्लान

नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले समस्त हल्के वाहन चौकी गंगनहर समीपुर से नगीना रोड (नगीना हेड) से गंगनहर टांडामाईदास से, टांडामाईदास से घासीवाला (रायपुर रोड) से शंकरपुर से कोटद्वार जाएंगे व इसी मार्ग से वापस आएंगे। सम्पूर्ण डायवर्जन मार्ग पक्की सड़क लम्बाई लगभग 28 किमी है।

रोक दिए जाएंगे समस्त भारी वाहन

नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले समस्त भारी वाहनों को दिनांक 25.11.2024 से 01.12.2024 तक समय 12.00 बजे से 16.00 बजे तक प्रतिदिन किसान सहकारी चीनी मिल के पास रोका जाएगा व समय 16.00 बजे के बाद भेजा जाएगा।

रेल ट्रैक की मरम्मत का कार्य

दिनांक 26.11.2024 को चांदपुर धनौरा मार्ग पर धनौरा फाटक स्थित रेलवे समपार संख्या 26/बी मार्ग बन्द होने कारण रूट डायवर्जन प्लान भी जारी किया गया है।

बताया गया है कि दिनांक 26 नवंबर 2024 की प्रातः 06.00 बजे से लेकर दिनांक 27 नवंबर 2024 की शाम 20.00 बजे तक चाँदपुर धनौरा मार्ग पर स्थित रेलवे समपार संख्या 26/बी पर रेलपथ की मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिस कारण रेलवे फाटक चाँदपुर धनौरा फाटक सभी वाहनों के लिए पूर्णतः बन्द रहेगा।

ऐसे गुजारे जाएंगे सभी प्रकार के वाहन

चाँदपुर की ओर से धनौरा गजरौला की ओर जाने वाले हल्के व भारी सभी प्रकार के वाहन कस्बा चाँदपुर में फीना तिराहा से वाया बेलवाला चौकी थाना शिवाला कला से होकर अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे व इसी मार्ग से वापस आएंगे। सलाह दी गई है कि किसी भी प्रकार की असुविधा के बचने के लिए उपरोक्त रूट डायवर्जन का पालन करें।

Posted in , , , , , ,

Leave a comment