newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रबी किसान मेला / गोष्ठी में दी वेस्ट डीकंपोजर बनाने एवं उपयोग की जानकारी

कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम

मसूर बीज मिनिकिट और वेस्ट डीकंपोजर का नि:शुल्क वितरण

बिजनौर। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय रबी किसान मेला / गोष्ठी का आयोजन राजकीय कृषि निवेश भंडार गजरोला अचपल विकासखंड मोहम्मदपुर देवमल जनपद बिजनौर में किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ शिव कुमार राजपूत निवासी ग्राम पदमपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि उप कृषि निदेशक गिरीशचंद्र एवं जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया रहे। मंच का संचालन विषय वस्तु विशेषज्ञ हरज्ञान सिंह द्वारा किया गया।

इस दौरान जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया द्वारा मेले में कृषि निवेशों की जानकारी दी गई। कृषि मेले / गोष्ठी में मसूर बीज मिनिकिट और वेस्ट डीकंपोजर का नि:शुल्क वितरण किया गया। उपकृषि निदेशक गिरीश चंद्र द्वारा कृषकों को वेस्ट डीकंपोजर बनाने एवं इसके उपयोग की जानकारी देने के साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई। विषय वस्तु विशेषज्ञ हरज्ञान सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री की जानकारी दी और सभी कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के बनवाने में सहयोग करने के लिए कहा गया।

अंत में मेले की अध्यक्षता कर रहे शिवकुमार जी द्वारा कृषकों को किसान मेले में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बताई गई नवीनतम तकनीकी अपनाने को कहा गया। सभी कृषकों को लंच करवाने के बाद धन्यवाद कर मेले का समापन किया गया।

मेले में सर्वश्री आदित्य वीर एसएमएस, सहायक कृषि विकास अधिकारी अशोक कुमार, सचिन कुमार प्रभारी कृषि निवेश भंडार, प्लांट प्रोटक्शन  सुपरवाइजर महेश कुमार, कपिल कुमार एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment