newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

परिवार डेवलप अथॉरिटी बन कर रह गया समाजवादी पार्टी का पीडीए

यूपी में आगामी हर चुनाव में खिलेगा कमल: रामनिवास यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा के उपचुनाव में एक बार फिर कमल खिला है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामनिवास यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 9 सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत पार्टी संगठन और पीएम मोदी एवं सीएम योगी के कुशल नेतृत्व के चलते ही संभव हुई है। भाजपा गठबंधन ने मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर बड़ी जीत दर्ज किया है। रामनिवास यादव ने कहा कि ये कमल खिलने का युग चल रहा है। समाजवादी पार्टी एवं इनके सहयोगी दलों को जनता ने नकार दिया है। समाजवादी पार्टी का पीडीए परिवार डेवलप अथॉरिटी बन कर रह गया, जिसे उत्तर प्रदेश की जनता ने नकार दिया।

जब उनसे पूछा गया कि अभी तक मैनपुरी की करहल विधानसभा में भाजपा कभी नहीं जीत पाई, तो उन्होंने कहा कि आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी का हमारा नेतृत्व भी सम्मान करता है। पार्टी भी सम्मान करती है। हम उनका व्यक्तिगत सम्मान करते हैं। इसलिए उनके खिलाफ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यूपी उपचुनाव से दूर रहे। यदि मोदी जी करहल में एक भी चुनावी सभा कर देते तो निश्चित ही यहां पर भी कमल ही खिल जाता। हम तो लोगों की सेवा करने का अवसर मांगते हैं। निश्चित तौर से 2027 में करहल और सीसामऊ भी हम जीतेंगे। कुंदरकी व कटहरी को समाजवादी पार्टी अपना गढ़ समझती थी, जहां अब कमल के फूल का गढ़ बन गया है। अब सपा मैनपुरी को अपना गढ़ बता रही है। रामनिवास यादव ने कहा कि यूपी में उपचुनाव की ही तरह पंचायत चुनाव से लेकर 2027 के विधानसभा चुनाव में भी सीएम योगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में कमल खिलेगा और पंचायत से लेकर विधानसभा तक भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार हर जगह बनेगी।

Posted in , , ,

Leave a comment