सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
BSA कार्यालय में बिना पैसे नहीं होता कोई काम, कृपया लेकर ही आएं !
~विनीत सिन्हा
लखनऊ। इस कार्यालय में बिना पैसे कोई काम नहीं होता, कृपया पैसे लेकर ही आएं – एक शिक्षक। मुरादाबाद मंडल के जनपद बिजनौर स्थित बीएसए कार्यालय के बाहर हाथ में पोस्टर लिए खड़े एक व्यक्ति का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर पर व्यक्ति ने खुद को अध्यापक दर्शाते हुए उक्त स्लोगन लिखा है। उधर वायरल वीडियो की पुष्टि करने के लिए कोई भी अधिकारी कर्मचारी तैयार नहीं है।

जिला बिजनौर के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने पोस्टर लिए खड़ा व्यक्ति का फोटो रात का है। माना जा रहा है कि गुरुवार की रात किसी ने पहुंच कर यह फोटो खिंचवाया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक विभागीय अधिकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह व्यक्ति शिक्षक प्रतीत नहीं होता।
जांच कराएंगे बीएसए
बीएसए योगेन्द्र कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। प्रथम दृष्टया यह व्यक्ति शिक्षक प्रतीत नहीं होता। सीसीटीवी फुटेज से इस व्यक्ति की पहचान कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि अगर इस व्यक्ति को कोई परेशानी थी तो मुझसे आकर समस्या बता सकता था। फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है।

कठघरे में बेसिक शिक्षा विभाग
खैर कुछ भी हो इस वाकए ने बेसिक शिक्षा विभाग को कठघरे में ला कर खड़ा कर दिया है। अधिकारी जितनी भी सफाई दें, सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता। इसी कार्यालय के कई क्लर्क करोड़पति भी बन चुके हैं। उनके आलीशान बंगले हैं, जमीन जायदाद है और अथाह बैंक बैलेंस भी। बरसों से तमाम शिकायतों के बावजूद किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई न करना भी आश्चर्यजनक है?

Leave a comment