सड़कों पर मय फोर्स पैदल गश्त कर रहे पुलिस अधिकारी
बांग्लादेश में हिन्दू नरसंहार पर अभूतपूर्व बंद


बिजनौर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार अनाचार के खिलाफ बिजनौर में रविवार को अभूतपूर्व बंद रहा। कानून व्यवस्था के मद्देनजर पूरा शहर छावनी में तब्दील रहा। किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने को पुलिस अधिकारी मय फोर्स सड़कों पर पैदल गश्त करते रहे। सनातन धर्म सभा बिजनौर के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन और पैदल मार्च का आयोजन किया गया है।



गौरतलब है कि सनातन धर्म सभा के आह्वान पर 08 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बिजनौर भी आंदोलन में शामिल रहा। जनपद के समस्त कैमिस्टों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। जिला चेयरमैन देवेश चौधरी, जिला अध्यक्ष राजकुमार गोयल, नगर अध्यक्ष संजीव चौधरी, नगर महासचिव मनोज शर्मा ने इस मामले में अपने व्यापारी साथियों से सहयोग का आह्वान किया था।






वहीं प्रदर्शन में शामिल होने को लोग प्रातः 11 बजे से खोखरा मैदान में पहुंचने लगे। भारी संख्या में वाहनों की व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व स्टाफ भी मुस्तैदी से जुटे रहे।




इससे पहले अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजीव कुमार वाजपेई ने सनातन धर्म सभा बिजनौर के तत्वाधान तथा अन्य हिंदू संगठन की संयुक्त देखरेख में खोखरा ग्राउंड निकट पॉलिटेक्निक कॉलेज बैराज रोड नगर बिजनौर में सभा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण/भ्रमण किया। तत्पश्चात पैदल मार्च के आयोजन के दृष्टिगत व्यवस्थापित पुलिस बल को ब्रीफ किया।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज द्वारा सनातन धर्म सभा बिजनौर के तत्वावधान में आयोजित पैदल मार्च के दौरान तैनात समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। इस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने पैदल मार्च की सुरक्षा व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a comment