अपना सीयूजी नंबर बंद न करें कोई अधिकारी: शैलेंद्र चौधरी
अपना दल (एस) ने जनसमस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

बिजनौर। अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा को सौंपा। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक के अलावा मुख्य विकास अधिकारी को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि आप जन समस्याओं को लेकर कार्य करें।

ज्ञापन में अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी ने जनपद बिजनौर में ओवरलोड और अनधिकृत वाहनों, स्कूलों में टाईमवार वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालों, फुल ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने जनपद के किसी भी अधिकारी को अपना सीयूजी नंबर बंद न करने की व्यवस्था करने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि जन समस्याओं को आला कमान तक पहुंचा कर उनका निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर अनु वाल्मीकि, सूर्य प्रताप सिंह, पवन चौधरी, वकील अहमद, वाजिद यतेंद्र, कृपाल सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a comment