बिल पास करने को लेकर एकाउंटेंट मांग रहा था कमीशन!
एक माह बाद एई की शिकायत पर दर्ज हुई रिपोर्ट
कमीशनबाजी को लेकर AE और अकाउंटेंट के बीच गाली गलौज, मारपीट
बिजनौर। अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर में कमीशनबाजी को लेकर सहायक अभियंता एवं अकाउंटेंट के बीच गाली गलौज तथा मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। सहायक अभियंता की शिकायत पर एक महीने पुराने इस मामले में पुलिस ने अब जाकर अकाउंटेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साधारण और आसान पेंटिंग/एक्रेलिक पेंटिंग सीखने का तरीका https://youtube.com/shorts/hKyBq_t8Frc?si=EEsshret_qKEimYj
अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर के अभिशारी अभियंता की मौजूदगी में उनके कैंप कार्यालय पर दो अधिकारियों के बीच हुआ विवाद थाना कोतवाली तक पहुंच गया है। आरोप है कि अफजलगढ़ सिंचाई खंड धामपुर अक्सर कमीशनखोरी को लेकर सुर्खियों में रहता है।

सहायक अभियंता पवन कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी अफजलगढ़ सिंचाई खंड कार्यालय धामपुर ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह एक महीने पूर्व 03 दिसंबर 2024 को अफजलगढ़ सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार शर्मा के कैंप कार्यालय पर विभागीय कार्यों की समीक्षा, सफाई के कार्यों की प्रोग्रेस एवं सत्यापन समीक्षा हेतु गए थे। एई पवन कुमार के अनुसार जब वह अधिशासी अभियंता से वार्ता कर रहे थे तो इसी दौरान इसी खंड कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर तैनात उज्जवल वहां पहुंचा तथा कहने लगा कि उनके क्षेत्र के कुछ ठेकेदारों के बिल उसने पास कर दिए हैं। इसकी एवज में ठेकेदारों से बात करके कमीशन दिलवाओ। सहायक अभियंता पवन के अनुसार उन्होंने जब अकाउंटेंट से कहा कि वह कमीशन का खेल नहीं खेलता तथा इस कार्य से उसका कोई वास्ता नहीं है। इस बात को सुनकर अकाउंटेंट गुस्से में आकर गाली- गलौज करने लगा, साथ ही एकाउंटेंट ने इसकी शिकायत प्रयागराज के वरिष्ठ अधिकारी से करके नौकरी न करने देने तक की धमकी दी। सहायक अभियंता पवन कुमार ने जब गाली-गलौच न करने को कहा तो एकाउंटेंट ने मारपीट करते हुए कुर्सी से गिरा दिया तथा गिरेहबान पड़कर घसीटते हुए गेट तक ले गया। इस दौरान अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार शर्मा, जूनियर इंजीनियर देवेंद्र कुमार शर्मा आदि ने अकाउंटेंट से किसी तरह सहायक अभियंता को छुड़वाया। पवन कुमार का कहना है कि उक्त पूरी घटना कैंप ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है तथा उसकी फुटेज उनके पास सुरक्षित है।
सहायक अभियंता पवन कुमार ने इस प्रकरण की शिकायत 01 महीने बाद पुलिस से करते हुए आरोपी अकाउंटेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी उज्जवल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment