newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ में 28 फरवरी को KDA ललकार महारैली

ललकार महारैली में उठेगा लालबहादुर शास्त्री हत्याकांड मुद्दा -चौधरी किरन सिन्हा

28 फरवरी KDA ललकार महारैली लखनऊ में उठेगा लालबहादुर शास्त्री हत्याकांड मुद्दा -चौधरी किरन सिन्हा जनता दल आई
https://youtu.be/3COEP5homj4?si=kdZP_7sGffU-I27I

लखनऊ। जनता दल आई (इन्द्र कुमार गुजराल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेत्री श्रीमती चौधरी किरन सिन्हा ने कहा कि अब तक की सरकारों मे भारत के द्वितीय एवं अद्वितीय प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत की जांच न करा पाना अत्यंत निंदनीय है।

श्रीमती चौधरी किरन सिन्हा

उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2025 शुक्रवार को सिन्हा सदन ईको गार्डन लखनऊ में विराट KDA अर्थात कायस्थ दलित अतिपिछड़ा ललकार महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लालबहादुर शास्त्री हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हेतु निर्णायक आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

Posted in , , ,

Leave a comment