newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

किरतपुर की सम्मानित जनता से विधायक पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मनोज पारस ने किया हुआ अपना वादा किया पूरा

मार्च 2025 तक पूर्ण कर दिया जाएगा कार्य

सड़क चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण का कार्य स्वीकृत

बिजनौर। विधायक नगीना मनोज पारस के प्रयासों से बालावाली किरतपुर – नहटौर चांदपुर फ़ीना मार्ग के शेष भाग के चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है। इसमें किरतपुर मरियम स्कूल से बहादुरपुर असगरपुर रोड तक लंबाई लगभग 1600 मीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण कार्य प्रस्तावित है। कार्य का टेंडर लग गया है और इस पर जल्दी ही काम शुरू कर मार्च 2025 तक पूर्ण कर दिया जाएगा।

विधायक नगीना पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मनोज पारस ने दिनांक 08 जनवरी 2025 को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने किरतपुर क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए सड़क के चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण की आवश्यकता बताई। उनके प्रयासों से बालावाली किरतपुर – नहटौर चांदपुर फ़ीना मार्ग का शेष भाग किरतपुर मरियम स्कूल से बहादुरपुर असगरपुर रोड तक लंबाई लगभग 1600 मीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है।

विधायक की ओर से बताया गया कि इसका टेंडर लग गया है और इस पर जल्द ही काम लगा दिया जाएगा, जो मार्च 2025 तक पूर्ण कर दिया जाएगा। इस कार्य से किरतपुर की सम्मानित जनता को किरतपुर से मंडावर जाने के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Posted in , , , ,

Leave a comment