newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

थमने का नाम नहीं ले रहा पूर्व और वर्तमान विधायक के बीच का विवाद

चैम्पियन के समर्थकों ने बुलाई गुर्जर महापंचायत, उमेश ने ब्राह्मण समाज की बैठक

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के बीच जारी विवाद थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। चैंपियन के जेल जाने के बाद लक्सर में उनके समर्थकों ने कल 29 जनवरी लक्सर के केवी इंटर कॉलेज के मैदान में गुर्जर महापंचायत बुलाई है। सोशल मीडिया पर महापंचायत का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें गुर्जर समाज के लोगों से बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है।

दूसरी ओर विधायक उमेश कुमार ने भी 31 जनवरी को लक्सर में ब्राह्मण समाज की बैठक बुला कर सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया है। विधायक उमेश कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से बैठक में भाग लेने की अपील की है। बैठक लक्सर स्थित उनके कार्यालय पर बुलाई गई है।

दोनों में वर्ष 2022 से जारी है रंजिश

दरअसल चैंपियन और उमेश कुमार के बीच सियासी रंजिश की शुरुआत वर्ष 2022 में हुई थी। तब दोनों खानपुर विधानसभा सीट से चुनाव में आमने-सामने थे। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से चार बार विधायक रहे, लेकिन आखिरी समय में उनका टिकट काट कर बीजेपी ने उनकी पत्नी देवयानी को टिकट दे दिया। इस चुनाव में उमेश कुमार ने देवयानी को करारी शिकस्त दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर छींटाकशी में जुटे रहे।

आरोप है कि चैंपियन ने उमेश कुमार के परिवार पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी तो बदले में सोशल मी़डिया पर उमेश कुमार ने लाइव आकर उन्हें भला-बुरा कहा, गालियां दीं। उमेश कुमार ने चैंपियन के रुड़की वाले ऑफिस में पहुंच कर उन्हें ललकारा। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ।

अब चैंपियन ने 26 जनवरी की शाम उमेश कुमार के दफ्तर पर धावा बोलकर गाली गलौच और फायरिंग की। पुलिस ने दोनों को उनके गुर्गों सहित गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ अपराध में इस्तेमाल की गई सारी गाड़ियां और हथियार भी जब्त कर लिए गए। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने दोनों ही नेताओं के सभी हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए। फिलहाल विधायक उमेश कुमार जमानत पर रिहा हैं जबकि चैंपियन न्यायिक हिरासत में हैं।

Posted in , , , ,

Leave a comment