बिजनौर निवासी सिपाही की लखनऊ में थी तैनाती
थाने के सरकारी क्वार्टर में सिपाही ने की आत्महत्या
लखनऊ। बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में रविवार को सिपाही ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। वर्तमान में सिपाही की तैनाती सरोजनीनगर थाने में थी, लेकिन वह कृष्णानगर एसीपी कार्यालय में संबद्ध थे। एसीपी कृष्णानगर सौम्या पांडेय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है।

मुरादाबाद मंडल अंतर्गत जिला बिजनौर के नहटौर निवासी अजय (27 वर्ष) 2019 बैच के सिपाही थे। करीब 10 माह से सरोजनीनगर थाने में तैनात अजय अपनी पत्नी काजल और ढाई माह की बच्ची के साथ रहते थे। रविवार को उनकी छुट्टी थी और वह परिवार के साथ घर पर थे। दोपहर करीब दो बजे सिपाही अजय का किसी बात पर पत्नी से विवाद हो गया। नाराज होकर सिपाही ने पत्नी को कमरे के अंदर कर बाहर से कुंडी लगा दी। फिर बरामदे में लगे पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटक कर जान दे दी। काजल ने खिड़की का शीशा तोड़कर देखा तो अजय का शव लटका मिला। चीख पुकार सुनकर पास में ही रहने वाली बंथरा थाने में तैनात महिला सिपाही क्वार्टर का मेन गेट खोलकर पहुंची तो अजय को फर्श पर अचेत पड़ा पाया, गले में दुपट्टा बंधा था। महिला सिपाही ने कमरे की कुंडी खोली, तब काजल बाहर निकलीं। खबर पाकर इंस्पेक्टर बंथरा व अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। अजय को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां से अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। एसीपी कृष्णा नगर सौम्या पांडेय ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है।
Leave a comment