newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर बड़े अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में!

Target Tv Live

पढ़ें पूरी ख़बर…. https://targettvlive.com/103863/

बिजनौर: शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका एक और प्रमाण हाल ही में तब मिला जब जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) जय करण यादव के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक देवेंद्र चौहान को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इससे पहले, मिड डे मील समन्वयक रासु चौहान को भी रिश्वत लेते पकड़ा गया था। संयोग यह है कि दोनों ही घटनाएं तब हुईं जब जय करण यादव बिजनौर के बीएसए (BSA) थे।

क्या केवल अधीनस्थ ही दोषी हैं ?

यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि जब जय करण यादव शिक्षा विभाग के उच्च पदों पर थे, तब उनके ही अधीन कार्य करने वाले कर्मचारी बार-बार रिश्वत लेते पकड़े गए। क्या यह सिर्फ संयोग है, या फिर पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त है? यदि उनके अधीनस्थ लगातार रिश्वतखोरी में पकड़े जा रहे हैं, तो क्या यह संभव है कि उनके वरिष्ठ अधिकारी इससे अनभिज्ञ हों ?

Posted in , , ,

Leave a comment