newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिला बिजनौर के मदरसा मिफ्ताहुल उलूम का मामला

District Minority Welfare Officer issued notice to the Principal along with the present and former President

Case in High Court, still appointments were made

लखनऊ। प्रबन्ध समिति से संबंधित वाद मा. उच्च न्यायालय में लम्बित होने के बावजूद मदरसे में अनेक पदों पर नियुक्ति कर ली गई। मामला जिला बिजनौर की तहसील चान्दपुर स्थित मदरसा मिफ्ताहुल उलूम का है। आरोप है कि नियुक्तियों में सभी नियमों एवं नियमावली में अंकित दिशा निर्देशों का खुल कर उल्लघंन किया गया। बिजनौर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने इस संबंध में वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष के अलावा प्रधानाचार्य समेत तीन लोगों को नोटिस जारी किया है। सुनवाई मंगलवार 11 फरवरी 2025 को होनी है।

आखिर मामला है क्या!

दरअसल बिजनौर की तहसील चान्दपुर अंतर्गत मदरसा मिफ्ताहुल उलूम में प्रबन्ध समिति से संबंधित वाद मा. उच्च न्यायालय में वाद याचिका संख्या 10988/2022 लम्बित बताया गया है। इसके बावजूद प्रबन्ध समिति ने मदरसे में सभी नियमों एवं नियमावली में अंकित दिशा निर्देशों का उल्लघंन करते हुए अनेक पदों पर नियुक्ति कर ली। यह भी आरोप है कि उनके द्वारा वेतन आहरित किया जा रहा है। इसके अलावा मदरसे में 04 पदों पर भी नियुक्ति की जा रही है। इसी क्रम में तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय पत्रांक 643/अ०स०क०/2024-25 दिनांक 23.09.2024 के द्वारा प्रकरण की जांच पूरी होने तक 04 पदों पर की जा रही नियुक्ति की प्रक्रिया स्थगित की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से की शिकायत

चांदपुर के मौहल्ला सराय रफी अहमद नगर धनौरा रोड निवासी इफ्तेखार अहमद पुत्र स्व० मोहम्मद अख्तर ने विभिन्न माध्यमों से शिकायती पत्र प्रेषित कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उक्त मामले से अवगत कराया था। शिकायत के आधार पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बिजनौर द्वारा मदरसा मिफ्ताहुल उलूम चान्दपुर में की गई नियुक्तियों के संबंध में दिनांक 04.02.2025 प्रबन्धक मौहम्मद जीशान, प्रधानाचार्य लियाकत अली और पूर्व अध्यक्ष जावेद हसन को नोटिस जारी किया गया। इसमें उन्हें निर्देशित किया कि मदरसे में वर्ष 2022 से अब तक की गई नियुक्तियों से सम्बन्धित समस्त प्रपत्र तथा मीटिंग की कार्यवाही लेकर दिनांक 06.02.2025 को अपरान्ह 03 बजे कार्यालय में उनके समक्ष स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निर्धारित तारीख के बीतने के बाद अब अगली तारीख मंगलवार 11 फरवरी सुनिश्चित की गई है।

Posted in , , ,

Leave a comment