newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर पुलिस ने किया प्लान निर्धारित

हल्के, भारी वाहन, रोडवेज और आवश्यक वस्तु (खाद्य सामग्री / पैट्रोलियम / गैस / मेडिकल सामग्री) वाले वाहनों के लिए निर्देश

कांवड़ यात्रा के दौरान 16 से 27 फरवरी 2025 तक रूट डायवर्जन

बिजनौर। फाल्गुन माह में कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए बिजनौर पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा के निर्देशानुसार 16 फरवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।

फाल्गुन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान 16 से 27 फरवरी 2025 तक सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक रूट डायवर्जन का प्लान निर्धारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर में व्यवस्था इस प्रकार रहेगी…

1- बिजनौर से जनपद हरिद्वार, जनपद पौड़ी को आने व जाने वाले वाहनों का मार्ग (ट्रक, डम्पर, डीसीएम, पिकअप, ट्रैक्टर ट्राली इत्यादि) –

> बिजनौर से हरिद्वार जाने वाले सभी वाहन (हल्के भारी) बिजनौर से गंगा बैराज, मोन्टी तिराहा (मुजफ्फरनगर) होते हुए हरिद्वार की ओर जाएंगे।

> बिजनौर से हरिद्वार की ओर जाने वाले कावड़ियों के समस्त वाहन परम्परागत मार्ग बिजनौर से मण्डावर चौराहा से वाया कस्बा मण्डावर, नांगल, मण्डावली, भागूवाला, चिड़ियापुर होते हुए हरिद्वार की ओर जाएंगे।

➤ जनपद पौड़ी को जाने वाले हल्के वाहन सेन्टमैरी चौराहा शहर बिजनौर से वाया कस्बा किरतपुर, देव पैट्रोल पम्प जलालाबाद से नहर बाईपास (नजीबाबाद) से कोटद्वार होते हुए जनपद पौड़ी जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

2- जनपद मुरादाबाद की ओर से वाया बिजनौर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून, मेरठ / मुजफ्फरनगर को आने व जाने वाले सभी भारी वाहनों का मार्ग (ट्रक, डम्पर, डीसीएम, पिकअप, टैक्टर ट्राली इत्यादि) –

➤ जनपद मुरादाबाद/काशीपुर की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन वाया मुरादाबाद, जोया, (अमरोहा) गजरौला, हापुड़, मेरठ होते हुए अपने-अपने गन्तव्य स्थानों को जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

➤ जनपद मुजफ्फरनगर, हरिद्वार की ओर से वाया बिजनौर मुरादाबाद/काशीपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, हापुड़ गजरौला अमरोहा, मुरादाबाद होते हुए अपने-अपने गन्तव्य स्थानों को जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

3- जनपद मेरठ की ओर से वाया बिजनौर हरिद्वार जाने वाले सभी हल्के एवं भारी वाहनों का मार्ग (ट्रक, डम्पर, डीसीएम, टैक्टर ट्राली, पिकअप, कार, मैजिक, टैम्पो इत्यादि)

➤ जनपद मेरठ की ओर से वाया बिजनौर से हरिद्वार जाने वाले सभी हल्के एवं भारी वाहन मोन्टी तिराहा (मीरापुर) से जानसठ, मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

रखें ध्यान :- जनपद बिजनौर की सीमा में सभी भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। केवल आवश्यक वस्तु (खाद्य सामग्री / पैट्रोलियम / गैस / मेडिकल सामग्री) वाहनों का ही प्रवेश रहेगा, जिन वाहनों को जनपद बिजनौर में आवश्यक वस्तु लोड या अनलोड करना है।

4- जनपद बिजनौर से रोडवेज बसों के संचालन की व्यवस्था –

> बिजनौर से मुरादाबाद आने व जाने वाली रोडवेज बसें बिजनौर से वाया कृष्णा कॉलेज तिराहा बिजनौर, बालकिशन चौराहा, हल्दौर, नहटौर, धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ़, रेहड़, काशीपुर, जसपुर से ठाकुरद्वारा होते हुए मुरादाबाद पहुंचेंगी तथा इसी मार्ग से वापस आएंगी।

> बिजनौर से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देहरादून, गाजियाबाद व दिल्ली आने व जाने वाली रोडवेज बस वाया गंगा बैराज से होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जाएंगी तथा इसी मार्ग से वापस आएंगी।

> बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार को जाने वाली सभी बसें वाया बिजनौर, गंगा बैराज, मोन्टी तिराहा (मीरापुर) मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार जाएंगी तथा हरिद्वार से वाया चिड़ियापुर बार्डर, समीपुर नहर पटरी से होते हुए नजीबाबाद, बिजनौर वापस आएंगी।

> बिजनौर से अमरोहा जाने वाली रोडवेज बसें वर्तमान की भांति यथावत रूप से आएंगी व जाएंगी।

> बिजनौर से कोटद्वार जाने वाली रोडवेज बसें वर्तमान की भांति यथावत रूप से आएंगी व जाएंगी।

5- हल्के वाहनों का मार्ग (कार, मैजिक, छोटा हाथी, टैम्पो इत्यादि) –

➤ जनपद बिजनौर से जाने वाले सभी हल्के वाहन वाया नूरपुर, छजलैट होते हुए मुरादाबाद जाएंगे, यदि इस मार्ग पर कावड़ियों की संख्या बढ़ती है तो आवश्यकता पड़ने पर इस रुट को बन्द कर सभी वाहन कृष्णा कॉलेज तिराहा बिजनौर, बालकिशन चौराहा, हल्दौर, नहटौर, धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ़, रेहड़, काशीपुर, ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> बिजनौर से हरिद्वार जाने वाले वाले वाहन बिजनौर से गंगा बैराज, मोन्टी तिराहा (मुजफ्फरनगर) होते हुए हरिद्वार की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> बिजनौर से कोटद्वार, पौढ़ी जाने वाले वाहन सैन्ट मैरी चौराहा बिजनौर से किरतपुर, देव पैट्रोल पम्प तिराहा, नहर बाईपास नजीबाबाद से होते हुए कोटद्वार, पौढ़ी की ओर जाएंगे।

> बिजनौर से हल्दौर, नहटौर, धामपुर की ओर जाने वाले वाहन कृष्णा कॉलेज तिराहा बिजनौर से वाया चौधरी चरण सिंह चौक (बाल किशन चौराहा) हल्दौर, नहटौर, धामपुर की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> बिजनौर से मण्डावर की ओर जाने वाले वाहन सैन्ट मैरी चौराहा बिजनौर से किरतपुर होते हुए मण्डावर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> बिजनौर से चांदपुर की ओर जाने वाले वाहन कृष्णा कॉलेज तिराहा बिजनौर से अम्हेड़ा तिराहा (नूरपुर रोड) से चांदपुर की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> बिजनौर से स्योहारा की ओर जाने वाले वाहन बिजनौर से नूरपुर से स्योहारा की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> बिजनौर से नूरपुर की ओर जाने वाले वाहन वर्तमान की भांति यथावत रुप से जाएंगे तथा आएंगे।

> नजीबाबाद से चांदपुर की ओर जाने वाले वाहन नजीबाबाद से किरतपुर, बिजनौर, अम्हेड़ा तिराहा (नूरपुर रोड) से चांदपुर की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> नजीबाबाद से नगीना की ओर जाने वाले वाहन नजीबाबाद से किरतपुर, बिजनौर, नगीना चौराहा बिजनौर होते हुए नगीना जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> नजीबाबाद से नूरपुर की ओर जाने वाले वाहन नजीबाबाद से किरतपुर, बिजनौर, होते हुए नूरपुर की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> नजीबाबाद से हल्दौर, नहटौर, धामपुर की ओर जाने वाले वाहन नजीबाबाद से किरतपुर, बिजनौर, कृष्णा कॉलेज तिराहा बिजनौर से चौधरी चरण सिंह चौक (बाल किशन चौराहा) हल्दौर, नहटौर, धामपुर की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> नजीबाबाद से स्योहारा की ओर जाने वाले वाहन नजीबाबाद से किरतपुर बिजनौर से नूरपुर, ताजपुर, स्योहारा की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> नगीना से हल्दौर, नहटौर, धामपुर की ओर जाने वाले वाहन नगीना से बिजनौर, कृष्णा कॉलेज तिराहा बिजनौर से वाया चौधरी चरण सिंह चौक (बाल किशन चौराहा) हल्दौर, नहटौर, धामपुर की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> नगीना से चांदपुर की ओर जाने वाले वाहन नगीना से बिजनौर, अम्हेड़ा तिराहा (नूरपुर रोड), चांदपुर की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

▶ नगीना से नूरपुर की ओर जाने वाले वाहन नगीना से बिजनौर, कृष्णा कॉलेज तिराहा बिजनौर से चौधरी चरण सिंह चौक (बाल किशन चौराहा) से नूरपुर की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

➤ चांदपुर से हल्दौर, नहटौर धामपुर की ओर जाने वाले वाहन चांदपुर से अम्हेड़ा तिराहा, चौधरी चरण सिंह चौक (बाल किशन चौराहा) हल्दौर, नहटौर, धामपुर की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

➤ चांदपुर से स्योहारा की ओर जाने वाले वाहन चांदपुर से नूरपुर, स्योहारा की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> चांदपुर से नूरपुर की ओर जाने वाले वाहन वर्तमान की भांति यथावत रुप से जाएंगे व आएंगे।

> नूरपुर से हल्दौर, नहटौर की ओर जाने वाले वाहन नूरपुर से चौधरी चरण सिंह चौक (बाल किशन चौराहा) हल्दौर, नहटौर, धामपुर की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

> धामपुर से नूरपुर की ओर जाने वाले वाहन वर्तमान की भांति यथावत रुप से जाएंगे व आएंगे।

> धामपुर से स्योहारा की ओर जाने वाले वाहन धामपुर से नूरपुर, ताजपुर, स्योहारा की ओर जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

फाइल फोटो

6- आवश्यक वस्तु (खाद्य सामग्री / पैट्रोलियम / गैस / मेडिकल सामग्री) वाले वाहनों का मार्ग-

> बिजनौर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले आवश्यक वस्तु वाले वाहन बिजनौर से कृष्णा कॉलेज तिराहा बिजनौर से वाया चौधरी चरण सिंह चौक (बाल किशन चौराहा) हल्दौर, नहटौर, धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ़, रेहड़, काशीपुर, जसपुर से ठाकुरद्वारा होते हुए मुरादाबाद जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।

विशेष :- फाल्गुन माह काँवड़ मेला 2025 के दौरान जनपद बिजनौर के निम्न मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगा

1. थाना मण्डावली, मोटा महादेव, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, सहसपुर मार्ग पर (कांवड़ियों के वाहनों के अतिरिक्त) समस्त हल्के, मध्यम व भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

2. बिजनौर से चांदपुर, बबनपुरा मार्ग पर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

3. बिजनौर से नूरपुर, दौलतपुर मार्ग पर भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

4. चिड़ियापुर बार्डर से भागूवाला चौकी, बालिया तिराहा कट से मोटा महादेव, नजीबाबाद, कोतवाली देहात, नहटौर, नूरपुर, शिवाला कलां मार्ग पर (कांवड़ियो के वाहनों के अतिरिक्त) समस्त हल्के, मध्यम व भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

5. बिजनौर से हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी मार्गो पर (ककांवड़ियों के वाहनों के अतिरिक्त) भारी / मालवाहक वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

थाना मोबाइल एस्कॉर्ट :- आवश्यक वस्तु (खाद्य सामग्री / पैट्रोलियम / गैस / मेडिकल सामग्री) वाले सभी वाहनों को सम्बन्धित थाना प्रभारी द्वारा थाना मोबाइल एस्कोर्ट के साथ ही अपने अपने थाना क्षेत्र से पार कराया जायेगा।

✓ आवश्यक वस्तु लाने व ले जाने वाले वाहनों का समय रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 04:00 बजे तक निर्धारित रहेगा अन्य किसी भी समय में आवश्यक वस्तु वाले वाहन नहीं चलेंगे।
✓ आवश्यक वस्तु लाने व ले जाने वाले वाहनों की गति सीमा 30 किमी प्रतिघंटा से अधिक नहीं रहेगी।

बात जो है सबसे खास~ यदि कांवड मार्ग में कावंडियों की भीड बढ़ती है तो डायवर्जन में आवश्यकतानुसार बदलाव किया जा सकता है। साथ ही हल्के वाहनों के लिये निर्धारित रुट को भी प्रतिबन्धित किया जा सकता है।

Posted in , , , ,

Leave a comment