कांग्रेस नेता की माता जी की तेरहवीं में शामिल हुए पार्टीजन
बिजनौर। धामपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष जसराम सिंह की पूजनीय माता जी श्रीमती स्व० रेशों देवी जी की तेरहवीं विधि/रस्म पगड़ी में जिले के कांग्रेस जनों ने पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की और ईश्वर से मृतका की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के द्वारा भेजा गया शोक संवेदना पत्र बिजनौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने जसराम सिंह को दिया और कहा कि इस दुःख की घड़ी में जिले का एक एक कांग्रेस कार्यकर्ता आपके और आपके परिवार के साथ है।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान, जिला उपाघ्यक्ष नज़ाकत अल्वी, जिला महासचिव फुरकान महमूद अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हाजी नासिर चौधरी, विचार विभाग के प्रदेश महासचिव अहसन जमील, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अनिल कुमार, कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के जिला चेयरमैन रिफाकत चौधरी, पीसीसी सदस्य ठाकुर आदित्य सिंह, जिला सचिव अब्दुल समद आजाद, नहटौर नगर अध्यक्ष सैयद जहांगीर जैदी, शेरकोट नगर अध्यक्ष मेराज सिद्दिकी, बुढ़नपुर ब्लाक अध्यक्ष हरि सिंह सागर, चांदपुर नगर अध्यक्ष हाफिज अरशद अहमद, धामपुर नगर उपाध्यक्ष नदीम नज़ाकत खां, अदनान शेख, जुबैर खान, लोकेंद्र चौहान आदि कांग्रेस जन शामिल रहे।

Leave a comment