हरिद्वार से संबंधित मार्गों पर निरीक्षण, भ्रमण शुरू
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सजग
बिजनौर। महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले भर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार संबंधित मार्गों पर निरीक्षण, भ्रमण शुरू कर दिया गया है।

धामपुर के उपजिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने धामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगामी कांवड़ पर्व के संबंध में कांवड़ मार्गों का भ्रमण कर रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, पिकेट स्थल आदि को चेक किया। उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


धामपुर क्षेत्र है महत्वपूर्ण
धामपुर तहसील क्षेत्र की सीमा से होकर शिवभक्त बड़ी संख्या में कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार रवाना होते हैं। धामपुर से होकर गुजरने वाले बाहरी वाहनों के रूट डायवर्ट का प्लान 19 फरवरी से प्रभावी हो गया है। काशीपुर, हल्द्वानी, बरेली, पीलीभीत, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर समेत अनेक जनपदों के शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर धामपुर तहसील क्षेत्र की सीमा से होकर अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। बताया गया है कि दुर्गा विहार कालोनी से बाईपास को होकर बड़े वाहन गुजरेंगे, यहां से सीधे नगीना चौराहा की तरह कोई भी बड़ा वाहन नहीं जाएगा।
निरीक्षण को पहुंचे ASP ग्रामीण


इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने थाना कोतवाली देहात तथा थाना नगीना क्षेत्रांतर्गत कांवड़ पर्व के संबंध में कांवड़ मार्ग का भ्रमण किया। उन्होंने रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, पिकेट ड्यूटी आदि को चैक कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मिशन पर CO अफजलगढ़ और धामपुर
आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ व क्षेत्राधिकारी धामपुर भी मिशन पर निकले। उन्होंने थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत व धामपुर बॉर्डर पर आगामी कांवड़ यात्रा के संबंध में कांवड़ रुट मार्गो का भ्रमण कर रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग आदि को चेक कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

CO नगीना ने किया निरीक्षण
इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी नगीना द्वारा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत पुरैनी टोल प्लाजा पर कांवड़ यात्रा मार्ग का भ्रमण / निरीक्षण कर रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग आदि को चेक कर सर्वसंबंधित का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


सीओ नजीबाबाद भी मैदान में
क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद द्वारा थाना नजीबाबाद व थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत आगामी कांवड़ यात्रा के संबंध में कांवड़ रुट मार्गो का भ्रमण कर रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग आदि को चेक कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a comment