सस्पेंड करने की मांग ने जोर पकड़ा
फ्रॉड कर जेल पहुंच गए उप डाकपाल!
बिजनौर। फर्जीवाड़ा करने के आरोप में घिरे उप डाकपाल आखिरकार जेल पहुंच ही गए। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं, अब उप डाकपाल को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है।

बिजनौर निवासी मनोज वर्मा वर्तमान में नजीबाबाद में उप डाकपाल के पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि उनका अपने भाई राजीव वर्मा से विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के चलते मनोज वर्मा पर फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगा था। इस शिकायत के आधार पर मनोज वर्मा के खिलाफ वाद दायर किया गया था, जिसमें 18 फरवरी को कोर्ट ने जमानत याचिका रद्द करते हुए मनोज वर्मा को जेल भेज दिया था। बताया जाता है कि मनोज वर्मा वर्तमान में भी जेल में है। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता राजीव वर्मा ने 24 फरवरी को उनके विभाग को पत्र देकर मनोज वर्मा के जेल में होने के संबंध में अवगत कराया, ताकि सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। डाकघर में अपने पत्र को रिसीव कराते हुए राजीव वर्मा ने बताया कि मनोज वर्मा ने असत्य के आधार पर अवकाश लिया था, जबकि वह जेल में बंद है। उन्होंने डाकघर अधीक्षक से जेल में बंद मनोज वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की मांग की, जिसके बाद मनोज वर्मा के सस्पेंड होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस संबंध में डाकघर अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने उप डाकपाल मनोज वर्मा के जेल में जानकारी होने से स्पष्ट इंकार किया।
Leave a comment