newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हर चुनाव में सिर्फ राजनीतिक हथियार बनाकर जनता को छला

हवाई वायदे बन कर रह गए अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, थर्मल पावर प्लांट और पक्का तटबंध

बिजनौर। बालावाली क्षेत्र को वर्षों से बड़े-बड़े सपने दिखाए गए, लेकिन हकीकत में अब तक कुछ नहीं बदला। पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा और थर्मल पावर प्लांट जैसी योजनाओं का वादा किया था, जो आज भी हवाओं में हैं।

ग्राम रामजीवाला के समाजसेवी अंकित चौधरी का कहना है कि समाजवादी पार्टी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा और थर्मल पावर प्लांट जैसी योजनाओं का वादा किया था, जो आज भी हवाओं में हैं। वर्षों से बालावाली से रावली तक पक्के तटबंध की मांग की जा रही है, लेकिन हर चुनाव में इसे सिर्फ एक राजनीतिक हथियार बनाकर जनता को छलने का काम किया गया। अब इस क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री से बड़ी उम्मीदें हैं, जो गंगा एक्सप्रेसवे जैसी महत्त्वाकांक्षी परियोजना से नई संभावनाएं जगा चुके हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस पिछड़े क्षेत्र के साथ कोई और छल न हो। मुख्यमंत्री को स्वयं अपने वादों को पूरा करने के लिए आगे आना चाहिए और उन तत्वों को पहचानना चाहिए जो विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं।

समाजसेवी अंकित चौधरी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे विदुर कुटी से बालावाली तक अवश्य बनाया जाना चाहिए ताकि यह क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से जुड़ सके, आर्थिक रूप से सशक्त हो और गंगा किनारे की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो। यह न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगा, बल्कि सामाजिक और आर्थिक प्रगति के नए द्वार भी खोलेगा।

Posted in , , ,

Leave a comment