धरना देकर नगर कल्याण समिति ने उठाई पुरजोर मांग
गंगा एक्सप्रेस~वे: कथनी और करनी में अंतर न करे सरकार
~शैली सक्सेना
बिजनौर। गंगा एक्सप्रेस~वे को बिजनौर से निकाले जाने की मांग को लेकर प्रत्येक वर्ग मुखर हो गया है। इसी क्रम में नगर कल्याण समिति ने नगर पालिका चौराहे पर शांतिपूर्ण धरना दिया। इस दौरान समिति के सदस्य अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।

नगर कल्याण समिति ने नगर पालिका चौराहे पर शांतिपूर्ण धरना देकर गंगा एक्सप्रेस~वे को बिजनौर से निकाले जाने की मांग उठाई। अपनी मांग को लेकर सदस्यों का कहना था कि उत्तर प्रदेश में मां गंगा सबसे पहले बिजनौर से होकर गुजरती हैं और इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ही सबसे ज्यादा लगभग 155 किलोमीटर बहती है। जनपद बिजनौर का महाभारत कालीन युग से ही, एक विशेष पौराणिक महत्व भी है और इन्हीं सभी बातों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2021 में अपने बिजनौर दौरे के दौरान गंगा एक्सप्रेस~वे को बिजनौर से निकालने की घोषणा भी की थी। इसलिए वर्तमान सरकार को, अपनी कथनी और करनी में अंतर न दर्शाते हुए इसे तुरंत पूरा करना चाहिए। इस दौरान गंगा एक्सप्रेस वे की मांग को लेकर नारों से बिजनौर का नगर पालिका चौराहा गुंजायमान रहा।

इस अवसर पर नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष हसन अब्बास के साथ महासचिव राजीव अग्रवाल, उषा चौधरी, शालू वार्ष्णेय, सुमन चौधरी, डॉक्टर केसी त्यागी, डॉक्टर मीना बक्शी, श्रीमती राजुल त्यागी, शिखा गुप्ता, अनीता चौधरी, नीरा अग्रवाल, पुष्पा ठाकुर, छवि कौशल एवं अन्य कई संस्थाओं के जाने-माने लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment