आकर्षण का केंद्र रहा दादी अम्मा का नृत्य
कंभौर में धूमधाम से निकाली गई भगवान भोले शंकर की बारात
बिजनौर। समीपवर्ती गांव कंभौर में भगवान शंकर भोले की बारात धूमधाम से निकाली गई। इससे पहले भोले के नाम से कांवड़ लेने हरिद्वार जाने वालों में वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र चौधरी के सुपुत्र, भतीजा आदि अनेक युवा एवं छोटे बड़े इत्यादि सम्मिलित रहे। इस अवसर पर सत्यम चौधरी और सजल चौधरी की दादी अम्मा श्रीमती दयावती देवी ने जमकर नृत्य किया।
जिला मुख्यालय बिजनौर के समीपवर्ती गांव कंभौर में भगवान शंकर भोले की बारात धूमधाम से निकाली गई। इससे पहले भोले के नाम से कांवड़ लेने हरिद्वार जाने वालों में वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र चौधरी के सुपुत्र सत्यम चौधरी, भतीजा सजल चौधरी, विश्व चौधरी, मोंटी, कुल्लू, मनु चौधरी इत्यादि सम्मिलित रहे।


इस अवसर पर सत्यम चौधरी और सजल चौधरी की दादी अम्मा श्रीमती दयावती देवी ने भोले की बारात में अपने पोतों को विदा करते हुए जमकर नृत्य किया और भोले से सकुशल वापस घर लौटने की प्रार्थना की।
Leave a comment