newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एक बड़े आंदोलन के लिए भी रहना होगा तैयार

गंगा एक्सप्रेस-वे पर है बिजनौर की जनता का अधिकार ~आशीष शर्मा

गंगा एक्सप्रेस-वे पर हम बिजनौर की जनता का अधिकार है और हमें इसे हर कीमत पर लेने के लिए प्रयासरत होना होगा। हमें इसके लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक होना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें एक बड़े आंदोलन के लिए भी तैयार रहना है क्योंकि एक कहावत बिल्कुल सही है बिना रोए मां भी अपने बच्चों को दूध नहीं पिलाती है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर राजनीति न करके हम सबको एकजुट होना होगा। दुर्भाग्य है हम सब का, दूसरे जिले से जो भी जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं, वह बिजनौर जिले के साथ सौतेला व्यवहार करवाते हैं तथा उसमें वह सफल भी हो जाते हैं, किंतु अब ऐसा नहीं होगा। सभी को पता है देवभूमि उत्तराखंड के देवप्रयाग में दो नदियों अलकनंदा और भागीरथी के संगम से मां गंगा का उद्गम होता है। देवप्रयाग से बहते-बहते ऋषिकेश, हरिद्वार होते हुए मां गंगा मैदानी क्षेत्र में जब अपने पांव रखती है तो सबसे पहला जिला बिजनौर होता है। दुर्भाग्य देखिए वही बिजनौर जिला गंगा एक्सप्रेस-वे से नहीं जोड़ा गया। यह कुछ राजनीतिक षड्यंत्र है, जो कि सफल होने वाले नहीं है। आजकल सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बिजनौर मांगे गंगा एक्सप्रेस-वे काफी बड़ी मात्रा में चल रहा है। विधानसभा में अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष हों अथवा जिले के अनेक जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, सामाजिक संगठन गंगा एक्सप्रेस-वे बिजनौर से होकर गुजरे, इसकी मांग उठा रहे हैं। सभी से आग्रह है कि जब तक गंगा एक्सप्रेस-वे बिजनौर जनपद को छूकर नहीं निकलता, तब तक हम सबको चैन से नहीं रहना है, हमें सजग रहना है।

~आशीष शर्मा
विधानसभा संयोजक मीडिया बिजनौर
निवर्तमान मंडल महामंत्री आदमपुर मंडल भाजपा बिजनौर

Posted in , , , ,

Leave a comment