newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बेहद मिलनसार व खुशमिजाज आयुष के जाने से छाया शोक

तेज रफ्तार का कहर: ट्रैक्टर ने ली सर्राफा व्यापारी की जान

बिजनौर। तेज रफ़्तार के कहर ने सर्राफा व्यापारी को मौत की नींद सुला दिया। बीती रात विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से कार सवार सर्राफा व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नजीबाबाद रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

दुर्घटना के बाद टूटा पड़ा ट्रैक्टर

जानकारी के अनुसार किरतपुर निवासी आयुष अग्रवाल (40 वर्ष) पुत्र अजय अग्रवाल बीती रात अपनी कार से बिजनौर से अपने घर जा रहे थे। नजीबाबाद रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बीती रात करीब 10 बजे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने कार को टक्कर मार दी। मौके पर ही आयुष की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर भी बुरी तरह से टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

मृतक आयुष अग्रवाल (फाइल फोटो)

रोता बिलखता रह गया परिवार

मृतक अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री व पत्नी समेत पूरे परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गया है। बताया गया है कि आयुष पहले बिजनौर के सिविल लाइन में पैट्रोल पंप के सामने आयुष ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा का शोरूम चलाते थे। कुछ समय पहले ही यहां से काम खत्म कर उन्होंने किरतपुर में शोरूम शुरू कर दिया। आयुष पत्रकार अमित अग्रवाल के चचेरे भाई थे।

Posted in , , ,

Leave a comment