चोरी से काट लिए गए पेड़, पीड़ित ने की समाधान दिवस में शिकायत
वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया इंसाफ दिलाने का भरोसा
बोले थानेदार जी…भाग जा, नहीं तो कर दूंगा अन्दर !
बिजनौर। पुलिस के खेल भी निराले हैं। तहरीर लेकर पहुंचने वाले पीड़ित के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे मानों उसने थाने आकर ही कोई गुनाह कर दिया हो। पीड़ित की सहायता करना तो दूर की बात बल्कि फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे कर उसे भगा दिया जाता है। आरोप है कि कुछ ऐसा ही कारनामा मंडावली थानेदार ने भी कर डाला है। परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत समाधान दिवस में की। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे इंसाफ दिलाने की बात कही है!

जानकारी के अनुसार मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम सैफाबाद निवासी पुनीत कुमार पुत्र जितेन्द्र सिंह की गांव के ही पास खेती की जमीन है। इस पर उसने यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए हुए हैं। पीड़ित ने बताया कि बिजेन्द्र सिंह पुत्र घसीटा व जाकिर निवासीगण मंडावली ने शुक्रवार व शनिवार की रात में उसके यूकेलिप्टस के पेड़ों को चोरी से काट लिया। सुबह जानकारी पर पहुंचे पीड़ित को देख आरोपी पेड़ छोड़कर फरार हो गए। तत्काल ही घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना दिए जाने के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पीड़ित की एक न सुनी। बाद में पीड़ित तहरीर लेकर थाने पहुंचा। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने पीड़ित की तहरीर लेने से ही इंकार दिया। साथ ही कहा कि यदि तू थाने से नहीं गया तो तेरा शांतिभंग में चालान कर दूंगा।

इसके बाद पीड़ित समाधान दिवस में पहुंचा और वहां घटना से अवगत कराया। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे इंसाफ दिलाए जाने की बात कही है। पीड़ित ने बताया कि पिछले काफी दिनों से उनका जमीनी विवाद एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है। अभी कोर्ट से कोई निर्णय नहीं आया है। इसके बावजूद पीड़ित द्वारा लगाए गए हरे-भरे पेड़ों को आरोपियों ने काट डाला है।
Leave a comment