परिवार सहित पत्रकार को जान माल का खतरा
खबर छापने पर कॉलोनाइजर ने दी पत्रकार को धमकी
बिजनौर। हिंदी दैनिक जन शौर्य के संपादक आज़म आदिल को अवैध कालोनियों का जाल शीर्षक से समाचार छापना भारी पड़ गया है। मंडावर में कृषि योग्य भूमि में अवैध कॉलोनी काटने वाले कुछ कॉलोनाइजरों ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है! मामले को लेकर जहां सम्पादक और उनका पूरा परिवार भयभीत है वहीं पत्रकारों में रोष व्याप्त है। जिले भर में पत्रकारों द्वारा संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर परिवार ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह मेहरा को ज्ञापन सौंपा और पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर नागेंद्र सिंह राजपूत, आफाक अंसारी, मोहम्मद हनीफ सहित कई अन्य पत्रकार शामिल रहे।
Leave a comment