तीन या अधिक चालान वाले वाहनों पर कसेगा शिकंजा
वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा निरस्त और वाहन स्वामी का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द
अब खोली जाएगी वाहनों की हिस्ट्रीशीट
लखनऊ। जिस प्रकार लगातार अपराध करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस उनकी हिस्ट्रीशीट खोलती है, उसी प्रकार अब यातायात नियमों की बार-बार अनदेखी करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ पर नियंत्रण के लिए अब वाहनों की भी ‘हिस्ट्रीशीट’ तैयार की जा रही है। यातायात व सड़क सुरक्षा निदेशालय ने इसकी रणनीति बनाई है। सभी जिलों में ऐसे वाहनों को चिह्नित किए जाने का निर्देश दिया गया है, जिनके तीन या उससे अधिक चालान हुए हों और उनका शमन शुल्क भी न जमा किया गया हो। बार-बार गलती के बाद चालान की भी अनदेखी करने वालों को अब उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। परिवहन विभाग की मदद से ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कराए जाने के साथ ही वाहन स्वामी का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कराया जाएगा।

कार्रवाई की मॉनिटरिंग करेगा यातायात निदेशालय
यातायात निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि परिवहन आयुक्त की ओर से सभी जिलों के आरटीओ को ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पत्र भी जारी किया गया है। जल्द कार्रवाई शुरू कराई जाएगी। प्रदेश में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जन जागरूकता के साथ ही बार-बार नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। यातायात निदेशालय ऐसे वाहनों की सूची एकत्र करा रहा है। एक खास सेल बनाकर ऐसे वाहनों के विरुद्ध होने वाली कार्रवाई की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

एक बस का चालान हुआ 40 बार
पिछले दिनों कई भीषण हादसों में चार-पांच या उससे अधिक लोगों की जान गईं। जांच में सामने आया कि दुर्घटना का शिकार वाहन की फिटनेस दुरुस्त नहीं थी। चालान किए जाने के बाद भी शमन शुल्क जमा नहीं कराया गया और वाहन फर्राटा भरता रहा। ऐसा ही एक भीषण हादसा बीती 15 मई को लखनऊ में किसान पथ ओवरब्रिज पर हुआ था। निजी डबल डेकर बस में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी। एक अधिकारी के अनुसार अलग-अलग मामलों में बस के 40 चालान हुए थे।
नियमों की लगातार अनदेखी करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जन-जागरूकता के साथ बार-बार नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। – के. सत्यनारायण, एडीजी यातायात
Leave a comment