newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बड़ा मंगल पर नागेश्वर मंदिर में हुआ सुन्दर काण्ड व विशाल भण्डारा

भक्तों ने श्रद्धाभाव से किया हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ

लखनऊ। ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को चौथा बड़ा मंगल बड़े ही श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बड़े मंगल के साथ ही धूमावती जयंती व मासिक दुर्गाष्टमी होने के कारण इस दिन हनुमान जी के साथ मां दुर्गा की भी पूजा की गई।

इसी क्रम में कानपुर रोड एलडीए आशियाना स्थित प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार 2025 प्रातः 11:00 बजे से सुन्दर काण्ड व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु सपरिवार और इष्ट मित्रों सहित पहुंचे। सभी ने सुंदरकांड पाठ उपरांत भण्डारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में अग्रिम सिंह, अनूप रावत, डॉ. निधी कुमारी, रोहित तिवारी, अभिषेक चौधरी का सहयोग रहा।

नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित देवी प्रसाद जी एवं उनके सुपुत्र रोहित तिवारी ने बताया कि प्रभु श्री राम एवं श्री बालाजी महाराज के आशीर्वाद से ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल के पावन अवसर पर उक्त आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। ज्येष्ठ महीने में भगवान राम और हनुमान जी मिले थे। इसलिए सभी मंगल बहुत विशेष माने जाते हैं। वर्ष 2025 में ज्येष्ठ का महीना 13 मई को शुरू हुआ, जो 10 जून को समाप्त होगा। आज चौथा बुढ़वा मंगल है और अब 10 जून को बड़ा मंगल मनाया जाएगा।

Posted in , , , ,

Leave a comment