newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनाती के बाद भी चोरी की घटना ने खड़े किए सवाल

ADM (FR) के कोर्ट से कंप्यूटर समेत हजारों की चोरी

~रिज़वान सिद्दीकी

बिजनौर। बिजनौर कलेक्ट्रेट परिसर में 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहने के बावजूद एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट से अज्ञात चोरों ने दो कंप्यूटर व पांच कुर्सियों सहित कीमती सामान चोरी कर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मंगलवार को बिजनौर कलेक्ट्रेट में उक्त चौंकाने वाली घटना उस समय उजागर हुई, जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामपाल सिंह और पेशकार अरूण कुमार कोर्ट पहुंचे तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा देखा। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत आलाधिकारियों को दी। घटना का पता लगने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई।

बिजनौर एडीएम वित्त एवं राजस्व की कोर्ट से अज्ञात चोरों ने दो कंप्यूटर व पांच कुर्सियों सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। कोर्ट कार्यालय में हुई चोरी से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बिजनौर कलेक्ट्रेट परिसर में 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। यहां पुलिस और होमगार्ड दोनों की ड्यूटी लगी रहती है। कोर्ट परिसर के बगल में पुलिस अधीक्षक व पुलिस लाइन भी मौजूद है। वहीं कलेक्ट्रेट में डीएम, एसडीएम प्रशासन, न्यायिक और एडीएम वित्त सहित कई अधिकारीयों की कोर्ट लगती है, जहां विभिन्न वादों की सुनवाई होती है। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित बाबू ने पुलिस को तहरीर दे दी है। अपर पुलिस अधीक्षक सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Posted in , , ,

Leave a comment