भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की समितियों का गठन
22 जून 2025 को मेधावी छात्र सम्मान समारोह
बिजनौर। भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 22 जून 2025 को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की एक आवश्यक बैठक कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने एवं संचालन समिति के सचिव केशव शरण ने किया। बैठक में दिनांक 22 जून 2025 को होने वाले मेधावी छात्र सम्मान समारोह की रूपरेखा तय की गई एवं कार्यक्रम हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इस दौरान कई निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

1. समारोह में दसवीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं के साथ विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
2. आवेदन पत्र की चार सूचियां अलग-अलग तैयार की जाएंगी।
3. सभी सदस्यों और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को परिवार सहित उपस्थित होने का अपील की जाएगी।
बैठक में सदस्यों से समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी तैयारियां करने पर जोर दिया गया।
बैठक में कामेंद्र सिंह, संदीप कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, गुरदास सिंह, गजेंद्र सिंह एडवोकेट, उमेश कुमार, तेजपाल सिंह, भोपाल सिंह, सुनील कुमार, कौशल कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार, हृदेश कुमार, हरिप्रकाश एवं टीकम सिंह उपस्थित रहे।
Leave a comment