जनसेवा दल के भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
विनेश भैया ने समाज के नाम की हर सांस
विनेश ठाकुर का प्रणः नहीं लडूंगा चुनाव, समाज को विधान सभा में सम्मान दिलाना मकसद
नंदवंशी गौरव को फिर से इतिहास में स्थापित करेंगेः विनेश भैया
लीवर ट्रांसप्लांट के बाद फिर जन्मा जननेता
राजनीति को जागीर समझने वालों को जवाब देगा जनसेवा दलः विनेश भैया
कानपुर (विधान केसरी)। जनसेवा दल का उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक उपस्थिति नहीं, बल्कि अति पिछड़ों को सत्ता में सम्मानजनक भागीदारी दिलाना है। यह ऐलान गुरुदेव पैलेस के पीछे स्थित त्रिलोक ग्रीन लॉन में शुक्रवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विनेश ठाकुर (विनेश भैया) ने कहा कि उन्होंने कहा, हम नंदवंश के गौरवशाली इतिहास को फिर से दोहराएंगे। 2027 का चुनाव हमारे समाज की राजनीतिक भागीदारी को नया आयाम देगा।” विनेश ठाकुर ने अपने संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि 21 मई 2024 को लिवर ट्रांसप्लांट के बाद विनेश ठाकुर मर गया, आज जो आपसे बात कर रहा है वह विनेश भैया है, जिसने अपने समाज को सत्ता में भागेदारी दिलाने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि हम 4 प्रतिशत है, तो हमें 16 सीटें चाहिए। मैं खुद चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन अपने समाज के 16 लोगों को विधानसभा में पहुंचाकर ही दम लूंगा।

जनसेवा दल के समर्थन के बिना नहीं बन सकेगी अब कोई भी सरकार
प्रदेश अध्यक्ष अरविंद ठाकुर ने दावा किया कि जनसेवा दल का नेटवर्क 75 जनपदों में विधानसभा स्तर तक तैयार हो चुका है। बूथ और सेक्टर स्तर पर काम तीव्र गति से जारी है। अब कोई भी सरकार जनसेवा दल के समर्थन के बिना नहीं बन सकेगी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री धर्मेंद्र सविता ने कहा, जनसेवा दल सिर्फ संगठन नहीं, यह समाज के अधिकारों की आवाज है। हर जिले और ब्लॉक तक संगठन को पहुंचाकर हम अति पिछड़ों को राजनीतिक ताकत देंगे।”। प्रदेश प्रभारी भोलाराम सविता ने अपने भाषण में कहा, अब नंदवंश को दबाया नहीं जाएगा। जनसेवा दल इस समाज की राजनीतिक ताकत बनेगा। हम हर उस आवाज को नेतृत्व देंगे जो आज तक अनसुनी रही है।”उमेश नंद ने कहा जनसेवा दल नंदवंश का खोया हुआ गौरव लौटाने की ऐतिहासिक लड़ाई लड़ रहा है।” “हमारा लक्ष्य समाज को सिर्फ जोड़ना नहीं, सत्ता में हिस्सेदारी दिलाना है। प्रदेश प्रवक्ता आशीष शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा, जनसेवा दल की नीतियाँ समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए है, जिन्हें हम सशक्त रूप में रख रहे हैं। हमारा संघर्ष सिर्फ सत्ता का नहीं, सम्मान और हिस्सेदारी का है।” राजोल सेन ने कहा संगठन की शक्ति अनुशासन और समर्पण में है, हम इसी मंत्र पर आगे बढ़ रहे हैं। हर कार्यकर्ता तक मिशन की भावना पहुँचाना हमारी ज़िम्मेदारी है। महिला सभा की अध्यक्ष शशि राज सेन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा महिलाएं अब केवल सहयोगी नहीं, नेतृत्वकर्ता बनेंगी, जनसेवा दल उन्हें पूरा मंच देगा। महिला शक्ति को संगठित कर समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाई जाएगी।
सामाजिक जागरण की शुरूआत
इस भव्य सम्मेलन का आयोजन राज्य अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, जिला अध्यक्ष महेश शिरोमणि, मंडल उपाध्यक्ष गिरीश कुमार, दीपक शिरोमणि, सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, विश्वनाथ जी, डॉ. के लाल, महिला जिला अध्यक्ष ममता नारायण तथा ममता प्रजापति की देखरेख में हुआ। सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकताओं और समाज के लोगों ने भाग लेकर संगठन की एकता और ऊर्जा का परिचय दिया। जनसेवा दल का यह सम्मेलन न केवल राजनीतिक रणनीति का मंच बना बल्कि एक सामाजिक जागरण की शुरूआत भी प्रतीत हुआ। नंदवंशी समाज को सत्ता में भागीदारी दिलाने की विनेश ठाकुर की प्रतिज्ञा अब जन आंदोलन का रूप लेने की और अग्रसर है। 2027 के चुनाव में यह संगठन कितनी दूर तक जाएगा, यह तो समय बताएगा, लेकिन स्पष्ट है कि अति पिछड़ों की आवाज अब और दबकर नहीं रहेगी।
Leave a comment